डुमरिया : डुमरिया के चिंगड़ा गांव में रतन टुडू ने अपनी भाभी कापरा टुडू (38) और भतीजे हेमा टुडू (20 की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की है. हत्या के बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर खुद डुमरिया थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया, भाभी उसे परेशान करती थी, इसलिए उसने भाभी व भतीजे का गला रेत दिया.
Advertisement
भाभी-भतीजे की हत्या कर थाने पहुंचा देवर
डुमरिया : डुमरिया के चिंगड़ा गांव में रतन टुडू ने अपनी भाभी कापरा टुडू (38) और भतीजे हेमा टुडू (20 की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की है. हत्या के बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर खुद डुमरिया थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया, भाभी उसे […]
घटना के वक्त मां-बेटा घर में सो रहे थे. हेमो टुडू की शुक्रवार शाम सिंदूरदान का रस्म था. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. भोज के लिए टेंट लग गये थे. टेंट में कुर्सी-टेबुल सज गये थे. उसने राजनगर की लड़की से तीन माह पहले शादी की थी.
पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने आरोपी से की थी शादी
मृतका कापरा के पति कादे टुडू पुलिस में नौकरी करते थे. उनकी मौत हो गयी थी. पहली पत्नी कापरा और दूसरी रानी थी. कादे की मौत के बाद रानी ने रतन से शादी कर ली. संपत्ति को लेकर झगड़ा हाेता था.
आरोपी बोला-सताया जा रहा था : आरोपी रतन टुडू ने बताया, भाभी कापरा टुडू उसके साथ पैसे को लेकर झगड़ा करती थी. उसे साल 1994 से सताया जा रहा था. गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement