Advertisement
सोनारी : दिन भर रेकी के बाद शाम में चलायी गोली, तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर : सोनारी नर्स र्क्वाटर के पास कपड़ा व्यापारी राकेश दूबे पर हमलावरों ने दिन भर रेकी करने के बाद शाम में मौका पाकर फायरिंग की. घटना को अंजाम एक साजिश के तहत दिया गया. सोनारी थाना में घायल राकेश दूबे के बयान पर किशन बालमुचू, अमन साहू, हैपी सिंह, गंगेश, शंकर लोधी और एक […]
जमशेदपुर : सोनारी नर्स र्क्वाटर के पास कपड़ा व्यापारी राकेश दूबे पर हमलावरों ने दिन भर रेकी करने के बाद शाम में मौका पाकर फायरिंग की. घटना को अंजाम एक साजिश के तहत दिया गया. सोनारी थाना में घायल राकेश दूबे के बयान पर किशन बालमुचू, अमन साहू, हैपी सिंह, गंगेश, शंकर लोधी और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सोनारी पुलिस के एएसआइ राकेश कुमार िसंह ने मंगलवार की देर शाम फायरिंग के आरोपी गंगेश को बिष्टुपुर व बाबू लोधी व अमन को सोनारी घर के पास से िगरफ्तार कर लिया है. इधर, टीएमएच में इलाजरत राकेश दूबे के जबड़े में फंसी गोली को निकालने के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस को जांच में पता चला है कि चार दिन पहले राकेश दूबे के जीजा से अमन साहू ने मारपीट की थी. मारपीट का कारण सोनारी थाना में गाड़ी चलाने का था. मारपीट की घटना के बाद अमन ने राकेश को गोली मारने की धमकी दी थी. 26 नवंबर को दिन भर उनकी दुकान के सामने युवक रेकी कर रहे थे. राकेश दिन भर इस बात को समझ नहीं सके. शाम में घर से दुकान जाते वक्त फायरिंग के बाद उनकी आंखों के सामने हमलावरों की दिन भर की गतिविधि घूमने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement