28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान

मानगो की अोर से आने वाले टेंपो बस स्टैंड, एमजीएम, शीतला मंदिर चौक, आम बागान मैदान मोड़, दिल्ली दरबार होते हुए साकची गोलचक्कर तथा साकची से मानगो जाने वाले टेंपो साकची गोलचक्कर से पुराना कोर्ट रोड गोलचक्कर, पुराना कोर्ट रोड होते हुए मानगो की अोर जायेंगे. साकची गोलचक्कर से दिल्ली दरबार की अोर से आम […]

मानगो की अोर से आने वाले टेंपो बस स्टैंड, एमजीएम, शीतला मंदिर चौक, आम बागान मैदान मोड़, दिल्ली दरबार होते हुए साकची गोलचक्कर तथा साकची से मानगो जाने वाले टेंपो साकची गोलचक्कर से पुराना कोर्ट रोड गोलचक्कर, पुराना कोर्ट रोड होते हुए मानगो की अोर जायेंगे.
साकची गोलचक्कर से दिल्ली दरबार की अोर से आम बागान मैदान जाने का रास्ता वन वे होगा. इस सड़क पर सिर्फ दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन आम बागान मैदान से साकची गोलचक्कर की अोर आयेंगे, लेकिन साकची गोलचक्कर से आम बगान जाना वर्जित रहेगा. आम बगान जाने के लिए बंगाल क्लब से दाहिने मुड़ कर जा सकेंगे. साकची गोलचक्कर से सीधे बारीडीह की अोर जाने वाले वाहन ठाकुरबाड़ी रोड या टैंक रोड से मुड़ कर आम बगान की अोर जायेंगे
बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा की अोर से साकची, मानगो, डिमना की अोर जाने वाले तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन कुम्हारपाड़ा, न्यू बाराद्वारी से होते हुए टेलिफोन एक्सचेंज रोड की अोर जायेंगे.
बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा की अोर से काशीडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहन कुम्हारपाड़ा के सामने वाली सड़क से होकर ठाकुर प्यारा सिंह हाई स्कूल मैदान एवं राजकीय आयुर्वेद मध्य विद्यालय मैदान में जायेंगे, जहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
साकची, मानगो से बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा, एग्रिको, टेल्को एवं गोलमुरी की अोर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दोपहिया छोड़ कर) मानगो पुल के दक्षिण भुइयांडीह मार्ग से होकर जायेंगे.
मानगो स्टैंड से भुइयांडीह पंडाल में जाने वाले वाहनों के लिए श्मशान घाट के पहले दाहिने अोर खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, एग्रिको, एनएमएल चौक की अोर से भुइयांडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहनों के लिए गैस गोदाम एवं गैरेज की खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
गोलमुरी, बर्मामाइंस से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था आरडी टाटा गोलचक्कर के पास 407 स्टैंड पर की गयी है.
बिष्टुपुर से साकची आने वाले दो पहिया वाहन एवं गोलमुरी से आने वाले वाहन नौ नंबर स्टैंड से सीधे सुपरवाइजर फ्लैट मैदान तक जायेंगे, जहां पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
सभी प्रकार के छोटे वाहन खरकई पुल से आदित्यपुर की अोर जायेंगे. आदित्यपुर में पार्किग की व्यवस्था की गयी है. पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
सुंदरनगर, परसुडीह, रेलवे स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर, आदित्यपुर की अोर से साकची आने वाले सवारी वाहनों का पड़ाव रवींद्र भवन के पास, सरकारी राजकीय बस स्टैंड, पुराना कोर्ट मोड़ के बगल में विवेकानंद स्कूल मैदान एवं भुइयांडीह में की गयी है. सभी वाहन वोल्टास भवन गोलचक्कर से बिष्टुपुर मेन रोड, जुस्को अॉफिस, स्ट्रेट रोड होते हुए सरकारी राजकीय बस पड़ाव, भुइयांडीह पहुंचेंगे अौर वापसी में उसी मार्ग का व्यवहार करेंगे.
टेल्को, गोलमुरी, रेलवे अोवरब्रिज, बर्मामाइंस से साकची आने वाले सवारी वाहन केरला समाज स्कूल तक आवागमन करेंगे, उसके आगे वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
कदमा थाना से रानीकुदर पंडाल की अोर वाहन का परिचालन नहीं होगा व दो पहिया वाहनों की पार्किंग कदमा थाना के सामने मैदान में व गणेश पूजा मैदान में बीएच एरिया तीन मुहानी मोड़ के पास होगी.
सोनारी से कदमा आने वाले वाहन कदमा सोनारी लिंक रोड से आवागमन करेंगे.
रानीकुदर पूजा पंडाल एवं बिष्टुपुर, आदित्यपुर, शास्त्रीनगर की अोर आने वाले वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था धोबी घाट में रहेगी.
बिष्टुपुर, साकची की अोर से रंकिणी मंदिर एवं रानीकुदर पूजा पंडाल जाने वाले वाहन जुस्को अॉफिस गोलचक्कर से धातकीडीह होते हुए गणेश पूजा मैदान के सीप ट्रेंगुलर मोड़ तक आना-जाना करेंगे. गणेश पूजा मैदान में वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था रहेगी. गणेश पूजा मैदान से कदमा एवं गोपाल मैदान बिष्टुपुर की अोर आने वाले वाहन कदमा, सोनारी लिंक रोड होकर सर्किट हाउस गोलचक्कर से जाया करेंगे.
रामदास भट्ठा पुलिया से होकर कोई भी वाहन रानीकुदर की अोर नहीं जायेंगे.
गोलमुरी से टेल्को की अोर जाने वाले वाहन (दो पहिया, कार एवं टेंपो को छोड़) नीलडीह गोलचक्कर से ट्यूब डिवीजन होते हुए मनीफीट एवं जोजोबेड़ा की अोर जायेंगे, गोविंदपुर मोड़ होते हुए हुडको की अोर से टेल्को एवं बिरसानगर की अोर जायेंगे.
टेल्को मेन गेट से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर तक किसी भी वाहन की पार्किंग मुख्य सड़क पर नहीं होगी.
टेल्को थाना मोड़ बी रोड से भी कोई वाहन पंडाल की अोर नहीं जायेंगे. टेल्को नामदा बस्ती से आने वाले वाहनों की पार्किंग पूजा पंडाल के सामने सड़क पर नहीं होगी.
लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के सामने फुटबॉल मैदान टेल्को के समीप केवल दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी, अन्य वाहनों की पार्किंग टेल्को कैंटीन गेट की अोर स्टैट बैंक एवं सेंट्रल बैंक के नजदीक सड़क तथा सीटीएस बस पड़ाव के मैदान में होगा.
टेल्को क्लब की अोर से लेबर ब्यूरो की अोर दो पहिया को छोड़ कर कोई भी वाहन नहीं आयेंगे.
टेल्को गुरुद्वारा रोड से सबुज कल्याण, टेल्को होते हुए कोई भी वाहन लेबर ब्यूरो की अोर नहीं जायेंगे.
बर्मामाइंस एनएमएल गोलचक्कर से कोई भी वाहन बर्मामाइंस थाना की अोर नहीं जायेंगे अौर नहीं आयेंगे. बर्मामाइंस गोलचक्कर रोड पर किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी.
रेलवे स्टेशन से बागबेड़ा थाना होते हुए रेलवे फाटक एवं वीर कुंवर सिंह चौक एवं बाटा चौक, जुगसलाई की अोर से किसी भी प्रकार के भारी वाहन का प्रवेश जुगसलाई बाजार में नहीं होगा.
बाटा चौक की अोर से रेलवे फाटक की अोर कोई वाहन नहीं जायेगा, बाटा चौक से कुंवर सिंह चौक तक किसी भी वाहन का पड़ाव नहीं होगा.
बर्मामाइंस रेलवे अोवरब्रिज से स्टेशन, गोलपहाड़ी, परसुडीह मेन रोड की अोर जाने वाले वाहन खासमहल टेंट हाउस चौक से करनडीह की अोर जायेंगे अौर यह रास्ता वन वे होगा.
करनडीह, परसुडीह की अोर से आने वाले वाहन रेलवे क्लब मोड़ से केंद्रीय विद्यालय होते हुए ट्रेन लाइटिंग डिपो मोड़ (मछुआ गली) मुख्य मार्ग होकर जायेंगे. यह रास्ता वन वे रहेगा.
स्टेशन, रेलवे अोवरब्रिज की अोर से टेल्को, गोलमुरी, साकची की अोर जाने वाले वाहन टीआरएफ मोड़ से चूना भट्ठा रोड लक्ष्मी नगर रोड, जेम्को मोड़, मनीफीट टीअोपी, ट्यूब गेट होकर जायेंगे. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के बगल से रेलवे कॉलोनी (सब्जी मंडी) जाने वाली सड़क में किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
साकची, गोलमुरी, टेल्को से अोवरब्रिज स्टेशन की अोर जाने वाले सभी वाहन एचएमएस गेट, ट्यूब गेट गोलचक्कर, बीअोसी गैस मोड़, बीपीएम उच्च विद्यालय होते हुए अोवरब्रिज की अोर जायेंगे.
बर्मामाइंस में पार्किंग व्यवस्था बीपीएम उच्च विद्यालय मैदान में रहेगी.
सोनारी से सर्किट हाउस एरिया जाने वाले वाहन सोनारी हवाई अड्डा चौक से उपायुक्त आवास होते हुए आयेंगे तथा सर्किट हाउस गोलचक्कर से सोनारी जाने वाले वाहन सीएच एरिया मिलिट्री कैंप मार्ग से होते हुए सोनारी की अोर जायेंगे. सीएच एरिया दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले सभी श्रद्धालु सीएच एरिया रोड नंबर एक के किनारे वाहनों की पार्किंग करेंगे.
कोई भी भारी वाहन को स्ट्रेट माइल रोड से पारसी मंदिर तथा पुराना कचहरी मोड़ से एमजीएम चौक एवं टेलिफोन एक्सचेंज रोड में पार्किंग नहीं की जायेगी. बंगाल क्लब से नौ नंबर टैक्सी स्टैंड तथा टैक्सी स्टैंड से आरडी टाटा गोलचक्कर, नीलडीह गोलचक्कर से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर तक, कदमा थाना से रंकिणी मंदिर चौक तक, एनएमएल गोलचक्कर से बर्मामाइंस टैक्सी स्टैंड गोलचक्कर, मानगो चौक से बांबे चौक तथा मानगो चौक से पारडीह चौक तक किसी भी भारी वाहनों का पड़ाव सड़क किनारे नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें