जमशेदपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर में पत्रकारों से कहा कि 16 सितंबर को नामकुम से बहरागोड़ा तक एनएच 33 का नया नामकरण किया जायेगा. पार्टी इस सड़क का नाम भाजपा हड्डी तोड़ एनएच 33 रखेगी. इस क्रम में नामकुम, बुंडू, चौका, पारडीह, घाटशिला, बहरागोड़ा में नामकरण कार्यक्रम होंगे.
भाजपा सरकार ने एनएच को हड्डी तोड़ बना कर रख दिया है. इस कारण उसका नया नामकरण किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एनएच पर सी-प्लेन उतारने के सपने को झारखंड सरकार एनएच में तालाब बना कर पूरा कर रही है.