18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो और बागबेड़ा में चार दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान

मानगो थाना से 100 मीटर दूर स्थित दुकानों के छह ताले तोड़कर दो लाख की चोरी दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था, दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी ने मालिक को दी जानकारी जमशेदपुर : मानगो और बागबेड़ा में सोमवार की रात चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी कर ली. […]

मानगो थाना से 100 मीटर दूर स्थित दुकानों के छह ताले तोड़कर दो लाख की चोरी

दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था, दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी ने मालिक को दी जानकारी
जमशेदपुर : मानगो और बागबेड़ा में सोमवार की रात चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी कर ली. मानगो में जहां चोरों ने थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने पूजा इंटरप्राइजेज के छह ताले तोड़कर दो लाख रुपये के सामान उड़ाये. वहीं, बागबेड़ा में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
मानगो में चोर दुकान से लगभग 1.50 लाख रुपये का सिक्का, कुछ सामान तथा एक एलइटी टीवी ले गये. दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा बीती रात से बंद था. मंगलवार को सुबह सात बजे दुकानदार सत्यनारायण महेश्वरी को उनके कर्मचारी ने घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मानगो थानेदार अरुण कुमार माहथा और उलीडीह पुलिस पहुंची. इस संबंध में मानगो थाना में पोस्ट ऑफिस रोड निवासी सत्यनारायण महेश्वरी के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिस जगह पर दुकान है, वहां स्थित चौक में हाइमास्ट लाइट लगी हुई है. मेन रोड पर रात भर आवागमन रहता है.
पुलिस पेट्रोलिंग करती है. यहां चोरी की घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. इधर, सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह भी पहुंचे और उन्होंने एसपी सिटी प्रभात कुमार से बातचीत कर चोर को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. पहले ग्रिल के चार ताले, फिर शटर के दो ताले तोड़कर घुसे चोर. पुलिस ने जांच में पाया कि चोरों ने पहले ग्रिल में लगे चार तालों को तोड़ा. इसके बाद शटर के दाे तालों और मेन लॉक खोलकर अंदर घुसे. वहां रैक व दराज को तोड़ने के बाद उसमें रखे लगभग 1.50 लाख के सिक्के समेत एलइडी व तेल आदि की चोरी की. सुबह में दुकानदार से चाबी लेकर कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि ताला टूटा है और जमीन पर गिरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें