Advertisement
रसोई गैस ट्रांसपोर्टर आज से तीन दिन हड़ताल पर
जमशेदपुर : इंडियन अॉयल कॉरपाेरेशन (आइआेसी) के गैस सिलिंडर की ढुलाई करनेवाले ट्रांसपाेर्टर 27 अगस्त से तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे. ट्रांसपाेर्टराें ने बताया कि 16 अगस्त काे सिलिंडर लाेडिंग का नया टेंडर निकाला गया है जिसमें ढुलाई की दर 40.30 रुपये प्रति सिलिंडर प्रति किलाेमीटर रखी गयी है, जबकि वर्तमान दर 80 रुपये […]
जमशेदपुर : इंडियन अॉयल कॉरपाेरेशन (आइआेसी) के गैस सिलिंडर की ढुलाई करनेवाले ट्रांसपाेर्टर 27 अगस्त से तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे. ट्रांसपाेर्टराें ने बताया कि 16 अगस्त काे सिलिंडर लाेडिंग का नया टेंडर निकाला गया है जिसमें ढुलाई की दर 40.30 रुपये प्रति सिलिंडर प्रति किलाेमीटर रखी गयी है, जबकि वर्तमान दर 80 रुपये प्रति किलाेमीटर प्रति सिलिंडर है.
ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि वर्तमान टेंडर रद्द कर 20 प्रतिशत वृद्धि दर से फिर टेंडर निकाला जाना चाहिए. हड़ताल से आइआेसी के उपभाेक्ताआें काे परेशानी होगी. हड़ताल काे देखते हुए जमशेदपुर गैस डिस्ट्रीब्यूटराें ने अधिक लाेड अपने गाेदाम में मंगवा लिया है. हड़ताल काे सफल बनाने के लिए बिहार-झारखंड पैक्ड एलपीजी ट्रांसपाेर्टर यूनियन की बैठकें जारी हैं. बिहार स्थित गिद्धा, बराैनी, मुजफ्फरपुर व झारखंड स्थित बाेकाराे आैर जमशेदपुर से जुड़े एक हजार से अधिक ट्रांसपाेर्टर हड़ताल काे सफल बनाने के लिए यूनियन अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री अनिल कुमार सिंह, आनंद माेहन, उदय शंकर, डॉ राम नरेश के नेतृत्व में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement