18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….नरसिंह मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

….नरसिंह मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी25हैज7 में- नरसिंह मंदिर में श्रद्धालु25हैज8 में- मेला में गन्ना की खरीदारी करते लोग25हैज9 में- पूजा के लिए लगी भीड़25हैज10 में- मंदिर का द्वार25हैज11 में- मंदिर के कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा- अर्चनाहजारीबाग. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खपरियावां नरसिंह स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं […]

….नरसिंह मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी25हैज7 में- नरसिंह मंदिर में श्रद्धालु25हैज8 में- मेला में गन्ना की खरीदारी करते लोग25हैज9 में- पूजा के लिए लगी भीड़25हैज10 में- मंदिर का द्वार25हैज11 में- मंदिर के कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा- अर्चनाहजारीबाग. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खपरियावां नरसिंह स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार की चार बजे सुबह सरकारी पूजा -अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए भगवान नरसिंह का पट खोल दिया गया. पूजा प्रभारी उपेंद्र मिश्र समेत अन्य पुजारियों ने श्रद्धालुओं को पूजा -अर्चना संपन्न करायी. सूखा नारियल, इलाइची दाना, गेंदा फूल का प्रसाद भगवान नरसिंह पर चढ़ाया गया. पूजा के लिए महिलाएं एवं पुरुषों का अलग-अलग कतार लगे हुए थे. पुलिस प्रशासन सुव्यवस्थित ढंग से लोगों को पूजा -अर्चना के लिए भेज रहे थे. मंदिर समिति के लोग भी भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभायी. सुबह चार बजे सुबह से ही लाइन में खड़े थे श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नरसिंह मंदिर में प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना- जाना मंदिर परिसर में लगा रहा. शाम छह बजे तक श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर नरसिंह भगवान की पूजा किया. दूसरे राज्यों से भी लोग नरसिंह भगवान की पूजा- अर्चना करने पहुंचे थे. 383 वर्षो का इतिहास है खपरियावां नरसिंह मंदिर का 1632 ई में खपरियावां के दामोदर मिश्र ने नेपाल के भूसंडी पर्वत से भगवान नरसिंह को लाकर पूजा- अर्चना की थी. इसकी परंपरा आज भी चलते आ रही है. मन्नतें होती है पूरी नरसिंह मंदिर में पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान की पूजा- अर्चना करने से प्रत्येक श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है. पूजा समिति के सदस्य भक्तों की सेवा में पूजा समिति के अध्यक्ष भवेश मिश्र, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, सचिव अजय मिश्र, उपसचिव सर्वेद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र, उपकोषाध्यक्ष निधिश मिश्र, पूजा प्रभारी उपेंद्र मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य कमलाकांत मिश्र, नरसिंह मिश्र, संतु लाल मिश्र, अखिलेश मिश्र, सुमन मिश्र, नंदकुमार मिश्र, जीतेंद्र मिश्र, विश्वास मिश्र, अभिषेक मिश्र व्यवस्था में लगे हुए थे. व्यवस्था समिति अध्यक्ष शेखर उर्फ मंटू मिश्र, उपाध्यक्ष अनिश मिश्र, सचिव वीर मिश्र, उपसचिव विपुल मिश्र, केशव मिश्र, सुबोध मिश्र, चक्रपानी मिश्र, मणिकांत मिश्र, संजय मिश्र, कुणाल मिश्र, अंकित मिश्र समेत कई लोग व्यवस्था समिति में शामिल थे. मंदिर परिसर के बाहर कई मुंडन कई श्रद्धालुओं ने पूजा -अर्चना कर अपने बच्चों का मंदिर के बाहर मुंडन किया. गरीबों को दान दिया. प्रसाद वितरण के लिए लगे कई स्टॉल प्रसाद वितरण के लिए जय नरसिंह सेवा संस्थान समेत कई स्टॉल लगाकर लोगों ने खीर -पुड़ी, खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया. जयशंकर पाठक, जय दुर्गा पाठक और उनकी मां समेत उनके परिजनों द्वारा भी प्रसाद वितरण किया गया. आजसू नेता प्रदीप प्रसाद भी पूजा- अर्चना कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कराया. मेला का आयोजन नरसिंह मंदिर परिसर के बाहर मेला का आयोजन किया गया था. मेले में आने वाले श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद झूला का आनंद लिया. छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी कई झूले लगाये गये थे. मेला परिसर में चाट, गुपचू एवं मिठाई की खरीदारी भी खूब हुई. नरसिंह मंदिर का प्रसिद्ध प्रसाद गन्ना नरसिंह मंदिर में पूजा करने आनेवाले हरेक श्रद्धालु गन्ना की खरीदारी की. सैकड़ों टन गन्ना की बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें