चरही में उग्रवादी की गाेली मार कर हत्या हजारीबाग- चनारो पारबाद निवासी था सनातन हांसदा – रेलवे स्टेशन के पास मारी गयी गाेली- टीपीसी व जेपीसी संगठन में जुड़ा था23हैज60 में-चरही रेलवे स्टेशन के समीप पड़ा युवक का शव प्रतिनिधि, चरही (हजारीबाग) चरही रेलवे स्टेशन के पास चनारो पारबाद निवासी सनातन हांसदा (40)की गाेली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना साेमवार की सुबह करीब आठ बजे घटी. एसपी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि सनातन हांसदा सात वर्ष पूर्व नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सदस्य था. बाद में टीपीसी व जेपीसी संगठन में जुड़ गया था. उसके द्वारा कई लोगों से वसूली करने की भी सूचना पुलिस को थी. पुलिस के मुताबिक, सनातन हांसदा की अपराधियाें या उग्रवादियों ने हत्या की है, इसकी जांच की जा रही है.परिजनों ने बताया कि सनातन सुबह सात बजे तक घर पर ही था. कुछ काम से घर से निकला था. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के समीप जंगल में हत्यारे घात लगाये बैठे थे. जैसे ही सनातन रेलवे स्टेशन की ओर पहुंचा, उसे गोली मार दी गयी. गोली लगते ही वह मोटरसाइकिल के साथ जमीन पर गिर पड़ा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अपराधी रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले. ग्रामीण रेलवे स्टेशन की ओर टहलने गये, तो देखा कि एक युवक का शव रेलवे स्टेशन में पड़ा हुआ है. सीने में गोली लगने का निशान था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पोस्टमार्टम में उसके शरीर से नौ एमएम पिस्टल की गोली मिली. हजारीबाग के डीएसपी शिवेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा कराया गया. जिसमें डॉ एके रंजन, डॉ पीके सिन्हा एवं डॉ विजय शंकर शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चरही में उग्रवादी की गोली मार कर हत्या
चरही में उग्रवादी की गाेली मार कर हत्या हजारीबाग- चनारो पारबाद निवासी था सनातन हांसदा – रेलवे स्टेशन के पास मारी गयी गाेली- टीपीसी व जेपीसी संगठन में जुड़ा था23हैज60 में-चरही रेलवे स्टेशन के समीप पड़ा युवक का शव प्रतिनिधि, चरही (हजारीबाग) चरही रेलवे स्टेशन के पास चनारो पारबाद निवासी सनातन हांसदा (40)की गाेली मार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement