मतदान में आधी आबादी ने मारी बाजी फोटो – 23 कोडपी 26वज्रगृह के पास तैनात जवानप्रथम चरण का पंचायत चुनाव : जिले के तीन प्रखंडों में 75.35 प्रतिशत मतदान 79.91 प्रतिशत महिलाओं ने व 70.88 प्रतिशत पुरुषों ने किया मत का प्रयोग प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को हुए मतदान के आंकड़े पूरी तरह सामने आ गये हैं. आंकड़ों के अनुसार जिले के तीन प्रखंडों डोमचांच, सतगावां व मरकच्चो में कुल 75.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान करने में आधी आबादी आगे रही. इन तीनों प्रखंडों में 79.91 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 70.88 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया. तीनों प्रखंडों में कुल मतदाताओं 1 लाख 80 हजार 989 में 1 लाख 36 हजार 141 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 85822 महिला मतदाताओं ने 68586 ने मत का प्रयोग किया. जबकि 95167 पुरुषों में 67455 ने अपने मत का प्रयोग किया. मरकच्चो में सर्वाधिक 82.66 प्रतिशत महिलाओं ने डाला वोटप्रथम चरण के पंचायत चुनाव के दौरान डोमचांच प्रखंड में सर्वाधिक मतदान हुआ. यहां 78.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 81.34 प्रतिशत महिला व 74.96 प्रतिशत पुरुष मतदाता शामिल हैं. डोमचांच प्रखंड में कुल 39121 पुरुष मतदाताओं में 29327 ने व 35720 महिला मतदाता में से 29055 ने अपने मत का प्रयोग किया. प्रखंड की बात करें तो कुल 74841 मतदाताओं में से 58382 ने अपने मत का प्रयोग किया. डोमचांच प्रखंड में सबसे कम मतदान मध्य विद्यालय मसनोडीह दक्षिणी के बुथ संख्या 36 पर 35.82 प्रतिशत हुआ. जबकि सबसे अधिक मतदान आंगनबाड़ी केंद्र भिंडा पर बूथ संख्या 153 में 92.86 प्रतिशत मतदान हुआ. मरकच्चो प्रखंड की बात करें तो यहां कुल 75.41 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 58899 मतदाताओं में 44418 ने अपने मत का प्रयोग किया. पुरुष 30975 मतदाताओं में 21336 ने जबकि महिला 27924 में 23082 ने अपने मत का प्रयोग किया. अगर प्रतिशत में बात करें तो 82.66 महिला मतदाताओं ने वोट डाला, जबकि 68.88 पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया. मरकच्चो प्रखंड में सबसे कम मतदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्कमनाय मकतब बूथ संख्या 28 पर 52.26 प्रतिशत हुआ. सबसे अधिक मतदान नव प्राथमिक विद्यालय राजारायडीह बाया बूथ संख्या 97 में 89.21 प्रतिशत हुआ. इसी तरह सतगावां प्रखंड के कुल 47249 मतदाताओं में से 33241 ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 25071 पुरुष मे से 16792 ने व 22178 महिला में से 16449 ने अपने मत का प्रयोग किया. सतगावां में कुल 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतिशत की बात करें तो कुल 66.98 प्रतिशत पुरुषों ने व 74.17 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सतगावां प्रखंड में सबसे कम मतदान प्राथमिक विद्यालय भाखरा बुथ संख्या 17 पर 47.01 प्रतिशत जबकि सबसे ज्यादा मतदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाजेडीह पूर्वी, बुथ संख्या 118 पर 91.24 प्रतिशत मतदान हुआ. वज्रगृह के बाहर सुरक्षा कड़ीइधर, प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के बाद खनन संस्थान स्थित वज्रगृह की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. मतपेटियों को यहां सील करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. खनन संस्थान में तीनो प्रखंडों के लिए अलग अलग कमरो में वज्रगृह बनाये गये हैं. वज्रगृह के बाहर जहां जैप के हथियार बंद जवान सुरक्षा में तैनात हैं, वहीं खनन संस्थान के चप्पे-चप्पे पर भी जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा खनन संस्थान के प्रवेश द्वार पर जिला बल के जवान तैनात हैं. सामान्य प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक सोमवार को सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लू ने विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशियों के साथ खनन संस्थान में बैठक की. इस दौरान कई प्रत्याशियों ने मतदान में गड़बड़ी की शिकायत सामने रखी. इस पर प्रेक्षक ने कहा कि किसी भी बूथ के पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा ऐसी शिकायत नहीं मिली है़ प्रेक्षक ने बताया कि मतपेटियों को सील कर सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. अगर फिर भी प्रत्याशियों को मतगणना परिसर में रहना है, तो वे रह सकते हैं. इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मुकुंद दास, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, तीनो प्रखंडों के बीडीओ, सीओ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदान में आधी आबादी ने मारी बाजी
मतदान में आधी आबादी ने मारी बाजी फोटो – 23 कोडपी 26वज्रगृह के पास तैनात जवानप्रथम चरण का पंचायत चुनाव : जिले के तीन प्रखंडों में 75.35 प्रतिशत मतदान 79.91 प्रतिशत महिलाओं ने व 70.88 प्रतिशत पुरुषों ने किया मत का प्रयोग प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement