20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ पर फैशन शो

एड्स पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ पर फैशन शो 23हैज2 में- फैशन शो में शामिल प्रतिभागी23हैज3 में- कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण. हजारीबाग. अनाथ एवं एड्स पीड़ित बच्चों के लिए सहायतार्थ फैशन वीक का ग्रांड फिनाले सोमवार को नगर भवन में हुआ. आयोजन तरंग ग्रुप डांस पैराडाइज एवं क्रॉप्स एंड बॉर्बस सलोन के तहत किया गया था. […]

एड्स पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ पर फैशन शो 23हैज2 में- फैशन शो में शामिल प्रतिभागी23हैज3 में- कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण. हजारीबाग. अनाथ एवं एड्स पीड़ित बच्चों के लिए सहायतार्थ फैशन वीक का ग्रांड फिनाले सोमवार को नगर भवन में हुआ. आयोजन तरंग ग्रुप डांस पैराडाइज एवं क्रॉप्स एंड बॉर्बस सलोन के तहत किया गया था. उदघाटन डीसी मुकेश कुमार, डीडीसी राजकुमार चौधरी ने दीप जला कर किया. इसमें जिले भर के प्रतिभागी नृत्य, संगीत, गायन के साथ फैशन व परिधान के विभिन्न वर्गों में प्रस्तुति दिया. मुख्य अतिथि ने सभी सफल प्रतिभागियों के साथ सामाजिक सेवा से जुड़े संगठन व व्यक्तियों को भी सम्मानित किया. फैशन शो के जूनियर ग्रुप में बालक वर्ग में सुनीध, श्रेयांश, शुभम, शिवांस, तनेजा, बालिका वर्ग में आर्या, परि, श्रेया, नैनसी एवं सीनियर ग्रुप गर्ल्स में सिया, साक्षी, सीमा अली, सेरवानी, फरजंदा, रौशन, वंशिका सिन्हा, सृष्टि, आस्था श्रीवास्तव, सृजना, मुस्कान, सुप्रिया कुमारी पुरस्कृत की गयी. वहीं समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों में डॉ एपी सिंह, स्वरूपचंद जैन, सिस्टर ब्रिटो, आराफात, गिरजा सतीश, रोटी बैंक के मो खालिद, डॉ बालेश्वर, विकास चंद्र, अमरजीत सिंह, सिकंदर, शोभा बनर्जी, दीपक, मोहन राजा, अमृत, दामिनी पुरस्कृत होनेवालों में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें