जिप सदस्य प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क 23कोडपी9 से 13विभिन्न जिप सीटो से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी.23कोडपी4जयनगर पश्चिमी की जिप सदस्य प्रत्याशी ज्योति कुमारी.23कोडपी14जनसंपर्क मे जयनगर मध्य के जिप सदस्य प्रत्याशी देव नारायण.23कोडपी15जयनगर पश्चिमी की जिप सदस्य प्रत्याशी मोदी दीपिका देवी.प्रतिनिधि, जयनगर 28 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिप प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया़ प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. विकास मेरी प्राथमिकता है : जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या 9 से जिप सदस्य प्रत्याशी मो हासिम ने योगियाटिल्हा, प्रतापपुर, इरगोबाद, बागोडीह, देवीटांड़ आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. विश्वास पर खरा उतरूंगा : जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या 9 से जिप सदस्य प्रत्याशी देव नारायण यादव ने गोपालडीह, सॉथ, पेठियाबागी, पावर हाउस, बागोडीह, खगराडीह, पिपचो आदि गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि आपका सहयोग , समर्थन व आशीर्वाद मिला, तो आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा़ जनता के सहयोग से करेंगे विकास : जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या 9 से जिप प्रत्याशी पवन सिंह ने जयनगर, पहरीडीह, गोपालडीह, सॉथ, पेठियाबागी, खगराडीह, डंडाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आप सबका स्नेह व आशीर्वाद मिला, तो जनता के सहयोग से क्षेत्र का विकास करेंगे़ हर तबके का होगा विकास : जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या आठ से जिप प्रत्याशी मोदी दीपिका देवी ने कंद्रपडीह उतरीटोला, कंद्रपडीह दक्षिणीटोला, हिरोडीह, तमाय, करियावां, चुटियारो आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से क्षेत्र का संपूर्ण विकास करेंगे.समाजसेवा व विकास करना है : जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिप प्रत्याशी ज्योति कुमारी ने ककरचोली, पहाड़पुर, महुआटांड़, गोदखर,कटहाडीह, खेशकरी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि चुनाव जीत कर समाज सेवा व क्षेत्र का विकास करना है़ समाजसेवा का सिलसिला जारी रहेगा : जयनगर पश्चिमी सीट से जिप प्रत्याशी मीना देवी ने चुटियारो, तमाय, बिगहा, करियावां, गांधीनगर, छोटकी हिरोडीह, कंद्रपडीह व हिरोडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी समाजसेवा की है. चुनाव जीतने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा. इधर सुरेश यादव, भरत साव, कौलेश्वर सिंह, मितलाल साव, देवनारायण साव, बहादुर साव आदि ने भी मीना के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया.स्नेह व आशीर्वाद मांगने आयी हूं : जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या 8 से जिप प्रत्याशी स्नेहलता ने हिरोडीह, करियावां, तेतरियाडीह,चेहाल, चंद्रपुर, सुगासाख, लतबेधवा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास का इरादा लेकर चुनाव मैदान में आयी हूं. इसके लिए आप सबसे स्नेह व आशीर्वाद मांगने आयी हूं. विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : जयनगर पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या 10 से दूसरी बार जिप प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही रेखा देवी ने परसाबाद, गडगी, कटिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आप मतदाताओं ने पहले भी हमें मौका दिया था और हमने क्षेत्र का विकास किया.एक मौका और दें. विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे़
BREAKING NEWS
Advertisement
जिप सदस्य प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क
जिप सदस्य प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क 23कोडपी9 से 13विभिन्न जिप सीटो से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी.23कोडपी4जयनगर पश्चिमी की जिप सदस्य प्रत्याशी ज्योति कुमारी.23कोडपी14जनसंपर्क मे जयनगर मध्य के जिप सदस्य प्रत्याशी देव नारायण.23कोडपी15जयनगर पश्चिमी की जिप सदस्य प्रत्याशी मोदी दीपिका देवी.प्रतिनिधि, जयनगर 28 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिप प्रत्याशियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement