प्रत्याशियों ने तेज किया जनसंपर्क फोटो : टंडवा 1 में तुलसी गंझू, 2 में रूपमणि देवी, 3 में अरविंद सिंह, 4 में जयंती कुमारी, 5 में रामलखन चौरसिया, 6 में आराधना देवी़ टंडवा.राहम पंचायत से मुखिया उम्मीदवार तुलसी गंझू ने समर्थकों के साथ गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मासीलौंग, राहम, लारंगा आदि गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता होगी़ टंडवा. कोयद पंचायत की मुखिया उम्मीदवार रूपमणि देवी ने सोपारम, कोयद, बरकुटे, होन्हे, कुमडांगकला आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा़ उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला, तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी़ टंडवा. टंडवा उत्तरी से जिला परिषद प्रत्याशी अरविंद सिंह ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने सिसइ, खधैया, मिश्रौल, तेलियाडीह आदि गांवों में जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही समाजसेवा से जुड़ा रहा हूं. टंडवा.पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत से पंसस प्रत्याशी जयंती देवी ने कुमडांग, बिंगलात, सेरनदाग आदि गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क चला कर समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि स्थानीय परियोजनाओं में बेरोजगारों को रोजगार दिलाना मेरी प्राथमिकता है़ टंडवा. गौड़ीलौंग पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रामलखन चौरसिया ने गांवों का दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि अगर जतना मौका देती है, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा़ बिजली, पानी, सड़क व शिक्षा जैसी समस्या दूर करेंगे़ टंडवा.पोकला उर्फ कसियाडीह के मुखिया प्रत्याशी आराधना देवी ने सोमवार को पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क चला कर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है़ उन्होंने जतना से एक मौका देने की अपील की है़
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रत्याशियों ने तेज किया जनसंपर्क
प्रत्याशियों ने तेज किया जनसंपर्क फोटो : टंडवा 1 में तुलसी गंझू, 2 में रूपमणि देवी, 3 में अरविंद सिंह, 4 में जयंती कुमारी, 5 में रामलखन चौरसिया, 6 में आराधना देवी़ टंडवा.राहम पंचायत से मुखिया उम्मीदवार तुलसी गंझू ने समर्थकों के साथ गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मासीलौंग, राहम, लारंगा आदि गांवों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement