27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु सीताराम की जयंती मनायी

साधु सीताराम की जयंती मनायी 22हैज23 में- साधु सीताराम बाबा का मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु22हैज24 में- मंदिर में पूजा करने जाते श्रद्धालुकटकमसांडी. प्रखंड के बरगड्डा स्मृति मंदिर में 22 नवंबर को श्री श्री साधु सीताराम बाबा का 131वां जन्मोत्सव मनाया गया. प्रात: मंगल आरती, प्रभातफेरी, कीर्तन, श्रीमूर्ति महास्नान, राजभेष, षोडसोपचार पूजन, 131 दीप प्रज्ज्वलित […]

साधु सीताराम की जयंती मनायी 22हैज23 में- साधु सीताराम बाबा का मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु22हैज24 में- मंदिर में पूजा करने जाते श्रद्धालुकटकमसांडी. प्रखंड के बरगड्डा स्मृति मंदिर में 22 नवंबर को श्री श्री साधु सीताराम बाबा का 131वां जन्मोत्सव मनाया गया. प्रात: मंगल आरती, प्रभातफेरी, कीर्तन, श्रीमूर्ति महास्नान, राजभेष, षोडसोपचार पूजन, 131 दीप प्रज्ज्वलित हवन व भंडारा कार्यक्रम हुआ. पूजन व भंडारा में बरगड्डा, बहिमर, सारूगारू, डांड, पिचरी, कंडसार, नवादा, पाराटांड़, लुपूंग, असधीर, सुलमी समेत कई गांव के हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में समाज के संयुक्त सचिव स्वामी महिमानंद सरस्वती, अध्यक्ष अजीत सेनगुप्ता, मदन मोहन कुंडू, निलांजन चक्रवर्ती, सुमित मुखर्जी, अनिल सामंत, कमल बनर्जी, रामनारायण दत्त, गौतम बनर्जी, कृष्ण कांति घोष, दयामय मांझी, बानेश्वर चक्रवर्ती, गोरांग आचार्य समेत कोलकाता, आसनसोल, वर्णपुर, हुगली, वीरभूम, सरिया, दुर्गापुर, रायपुर, धनबाद, हजारीबाग सहित कई जिले के बंगाली समाज के लोग उपस्थित थे. जन्मोत्सव में गांव के केके सिंह, नंदकिशोर मिश्र, मनोहर मिश्र, संजय यादव, निरंजन यादव, परमेश्वर सिंह, महावीर सिंह, उमाशंकर पांडेय, बैजनाथ यादव, जयशंकर मिश्र, संदेश मिश्र, दशरथ यादव, विजय सिंह समेत कई लोगों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें