रामधन यादव ने किया जनसंपर्क 15कोडपी25जनसंपर्क अभियान चलाते डोमचांच भाग तीन से जिप सदस्य प्रत्याशी रामधन यादव.15कोडपी27जनसंपर्क अभियान के दौरान मरकच्चो 11 से जिप प्रत्याशी राजकुमार यादव.डोमचांच. डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद उम्मीदवार रामधन यादव ने रविवार को कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने बगडो, बगरीडीह, परतांगो, डुमरडीहा, हरिहर पुर, बरहमसिया, लक्ष्णडीह, खरखार, पेशरा, पहाडपुर, रतनपुर, ऊपरबाग का दौरा किया़ उनके साथ महेंद्र राणा, राजु मेहता, रोहित साव, गुलाबचंद पासी, बासुदेव यादव आदि थे. इधर मसमोहना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने मसमोहना हरिजन टोला, बाराटांड, पांडेयटोला, धुंआडीह, असनाबाद में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. जिप उम्मीदवार सुनील राम ने किया दौरा : डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद उम्मीदवार सुनील कुमार राम ने रविवार को डोमचांच पूर्वी, डोमचांच दक्षिणी, चेनपुर, गिद्धौर, डोमचांच बाजार का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. सुनील राम ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता होगी.मौके पर रामदेव मेहता, चंदन पांडेय, बीरेंद्र घोष, नंदकिशोर शर्मा, छोटी राणा, राजेश कुमार शर्मा, शिव कुमार मेहता, बीरेंद्र सिंह, बालदेव राम, लालकिशोर गुप्ता आदि थे़ क्षेत्र का संपूर्ण विकास करेंगे : राजकुमारमरकच्चो. मरकच्चो भाग संख्या 11 से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार राजकुमार यादव ने रविवार को चोपनाडीह, महुगाय, बरवाडीह, लालगढ़, सिमराटांड, कोडाडीह, बासडीह व बेलाडीह का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता होगी. गरीबों का पूरा ख्याल रखा जायेगा. मौके पर मकसूद आलम, गुलजाम अंसारी, एजाज अंसारी, देवेंद्र यादव, बालदेव दास, राजेश यादव, सहदेव राणा, नागेश्वर वर्मा आदि थे.
लेटेस्ट वीडियो
रामधन यादव ने किया जनसंपर्क
रामधन यादव ने किया जनसंपर्क 15कोडपी25जनसंपर्क अभियान चलाते डोमचांच भाग तीन से जिप सदस्य प्रत्याशी रामधन यादव.15कोडपी27जनसंपर्क अभियान के दौरान मरकच्चो 11 से जिप प्रत्याशी राजकुमार यादव.डोमचांच. डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद उम्मीदवार रामधन यादव ने रविवार को कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने बगडो, बगरीडीह, परतांगो, डुमरडीहा, हरिहर पुर, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
