– सैंकड़ो जिंदा मुर्गियां हुई जलकर राख
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत चैथी में संचालित मुर्गी फॉर्म में रविवार को आग लग गयी. घटना में फॉर्म के अंदर पल रहे मुर्गियों को भोजन के लिए दाना परोस रहा फॉर्म का संचालक सोनु कुमार रविदास आग के चपेट में आने से झुलसकर बुरी तरह घायल हो गया.
उसे सामुदायिक अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से हजारीबाग भेज दिया गया. घटना में सैंकड़ो मुर्गियां जिंदा जलकर राख हो गयी. सूचना के बाद जब तक पुलिस अग्निशामक लेकर पहुंची.
तब तक पूरी तरह से फॉर्म को आग अपनी चपेट में ले चुका था. आग शार्ट शर्किट से लगी. आग पर अग्निशमक कर्मियों ने काबू पा लिया है.