बसिया (गुमला) : बसिया प्रखंड के जीएल मिशन टकरमा की 17 मंडलियों के 25 गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान आैर आर्थिक सहयोग कर गुरुवार को दो किमी तक सड़क का निर्माण किया. ग्रामीणों ने टकरमा से लसिया तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण किया. मिली जानकारी के अनुसार, टकरमा से लसिया तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 10 वर्ष पूर्व बोल्डर बिछा कर छोड़ दिया गया.
धीरे- धीरे सड़क जजर्र हो गयी. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए टकरमा मिशन ने रोड निर्माण के लिए बैठक की. यहां ग्रामीणों ने प्रत्येक घर से स्वेच्छा से चंदा जमा कर सड़क निर्माण करने का निर्णय लिया. गुरुवार की सुबह पांच बजे से ही लगभग 600 ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया. मौके पर सुनील केरकेट्टा, सुनीता, जेरोम, हिजकेल लुगुन, जुनूल बारला, एस लकड़ा, सुशील, रोलन, सीतामनी, बिराज लुगुन, इलियास सुरीन, विश्राम, विनोद, मेलान, सुनील डुंगडुंग व मनोज मौजूद थे.