Advertisement
ओ फिरकीवाली…. पर झूमे लोग
ठेठइटांगर में दुर्गा पूजा पर आॅर्केस्ट्रा ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम ठेठइटांगर. दुर्गा पूजा के अवसर पर ठेठइटांगर दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में आरकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद एवं बंगाल के कलाकारों ने भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत लखन सिंह ने दुर्गा वंदना मां शेरो वाली, मां शक्तिशाली प्रस्तुत किया. […]
ठेठइटांगर में दुर्गा पूजा पर आॅर्केस्ट्रा ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम
ठेठइटांगर. दुर्गा पूजा के अवसर पर ठेठइटांगर दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में आरकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद एवं बंगाल के कलाकारों ने भाग लिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत लखन सिंह ने दुर्गा वंदना मां शेरो वाली, मां शक्तिशाली प्रस्तुत किया. इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया. लखन सिंह ने मुहब्बत बरसा देना सावन आया है एवं ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना नहीं भूल जाना गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने दिव्या के साथ मिल कर नागपुरी गीत, खोरठा आदि गीत भी प्रस्तुत किये. प्रदीप ने नफरत की दुनिया को छोड़ कर प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार गीत प्रस्तुत किया.
गायिका दिव्या ने और इस दिल में क्या रखा है तेरा ही दिल में नाम लिखा है सहित अन्य गीत प्रस्तुत किये. इसके अलावा बंगाल से आये कलाकारों ने नागपुरी, भोजपुरी एवं फिल्मी गीत प्रस्तुत किये तथा एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम का संचालन मो अशरफ ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू, उपाध्यक्ष नरेंद्र बड़ाइक, संजय प्रसाद, सचिव देवसागर ठाकुर, पिंटू सिंह, रिंटु सिन्हा, पप्पु कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, सोनु बड़ाइक, छोटू महतो, मिथिलेश पांडेय, बंटी कुमार, पिंटू पांडेय, मुन्ना कुमार, परमानंद दास, मनीष कुमार, हेमंत सिंह, मुकेश केसरी, शैलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, रामवृक्ष ठाकुर, राजू सिंह, राजू बाघवार, कुंवर महली, सुधीर महली, बजरंग कुमार व नंदू लाइट सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement