Advertisement
सुरक्षित पलायन पर कार्यशाला
गुमला : झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क आैर सृजन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विकास भवन, गुमला के सभागार में सुरक्षित पलायन के प्रोत्साहन को लेकर कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन सीएस डॉक्टर जेपी सांगा, बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार व समन्वयक पूजा ने किया. समन्वयक पूजा ने पलायन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने […]
गुमला : झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क आैर सृजन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विकास भवन, गुमला के सभागार में सुरक्षित पलायन के प्रोत्साहन को लेकर कार्यशाला हुई.
इसका उदघाटन सीएस डॉक्टर जेपी सांगा, बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार व समन्वयक पूजा ने किया. समन्वयक पूजा ने पलायन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति (महिला व पुरुष) पलायन कर सकते हैं. श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि पलायन आज के समय की मांग है, इसे रोका नहीं जा सकता है.
इसे सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा सकता है. सीएस डॉ जेपी सांगा ने कहा कि पलायन को सुरक्षित बनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी है. डीसीपीओ संजय कुमार ने कहा कि विभाग व संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से ट्रैफिकिंग को रोका जा सकता है. प्रमुख ने पंचायत में श्रम विभाग द्वारा निबंधन प्रक्रिया के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सृजन फाउंडेशन के सहयोग से पहल करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डॉक्टर धनंजय मिश्र, पुष्पा शर्मा, अमित कुमार, बिंदेश्वर पासवान, निर्मल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement