9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायडीह में पागल कुत्तों ने कई लोगों को काटा

रायडीह : प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवारा व पागल कुत्ताें का आतंक बढ़ गया है. दो दिनों में कई लोगों को कुत्ताें ने अपना शिकार बनाया है. इनमें गौरी कुमारी (4), साक्षी कुमारी (8), बालेश्वर सिंह (9), खिलेश्वरी कुमारी (13), शिव लोहरा (4), रोष एक्का (47), रूपेश लोहरा (6), […]

रायडीह : प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवारा व पागल कुत्ताें का आतंक बढ़ गया है. दो दिनों में कई लोगों को कुत्ताें ने अपना शिकार बनाया है. इनमें गौरी कुमारी (4), साक्षी कुमारी (8), बालेश्वर सिंह (9), खिलेश्वरी कुमारी (13), शिव लोहरा (4), रोष एक्का (47), रूपेश लोहरा (6), पौल कुजूर (55), विलसन मिंज (42), अनश खान (4), विश्वनाथ मुंडा (10), रितिका मिंज (12), विराज लोहरा (32), रामचंद्र गोप (44), रंजू भगत (6) शामिल हैं.
सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंटी रैबिज इंजेक्शन दिया गया है. इस संबंध में डॉ अनमोल ने बताया कि आवारा व पागल कुत्ताे के आतंक से दो दिनों में दो दर्जन से अधिक मरीज आये हैं. आवारा कुत्ताें के लिए एंटी रैबीज इंजेक्शन व पागल कुत्ताें के लिए इक्यू रैब इंजेक्शन आता है. एंटी रैबीज था, जिसे पीड़ितों को दे दिया गया है. इक्यू रैब इंजेक्शन के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन वहां भी वह इंजेक्शन नहीं होने के कारण मरीज लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें