लीड :::: हमारे पास जो भी है वह ईश्वर की कृपा है: फादर युजीन तुमडेगी पल्ली परिसर में नवाखानी पर्व मनाया गयाफोटो फाइल:18एसआइएम:9-प्रवचन देते फादर,10-प्रवेश नृत्य करती मंडली,11-नये फसल का चढ़ावा करते विश्वासीप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के तुमडेगी पल्ली परिसर में मिशन रविवार सह नवाखानी पर्व के अवसर पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर युजीन टोप्पो उपस्थित थे. मिस्सा अनुष्ठान से पूर्व भंडारटोली के विश्वासियों ने प्रवेश नृत्य व गीत के साथ मुख्य अनुष्ठाता को बलि वेदी तक लाया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर युजीन ने अपने प्रवचन में कहा कि हमारे पास जो भी है वह ईश्वर की कृपा से है. हमें ईश्वर के सभी कृपा के लिए निरंतर ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए. कहा कि नवाखानी पर्व हमें अपने पूर्वजों की याद दिलाती है. जीवन, जमीन व जायदाद हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है. हमें अपने पूर्वजों के लिये भी प्रार्थना करनी चाहिए तथा उनके विरासत को बचा कर रखना चाहिए. कहा कि यीशु ख्रिस्त ने हमें न्याय, प्रेम, शांति व सदभावना का संदेश दिया है. जिसे एक-दूसरे के बीच बांटने की जरूरत है. हमें यीशु ख्रिस्त के मिशन कार्य को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. फादर टोप्पो ने कहा कि आज हम ईश्वरीय प्रेम को नहीं पहचान पा रहे हैं. परिणाम स्वरूप परिवार में अशांति है. मिस्सा गीत संचालन सिस्टर कोर्नेलिया की अगुवाई में तुमडेगी भंडारटोली के विश्वासियों ने किया. नये फसल को ईश्वर को अर्पित किया गयामिस्सा अनुष्ठान के दौरान सैकड़ों विश्वासियों ने अपने खेत के नये फसलों को बलि वेदी के समक्ष ईश्वर को अर्पित किया. साथ ही नया धान से तैयार चूड़े पर पवित्र जल का छिड़काव कर आशीष दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर मधुरा सुरीन, सिस्टर अमाथा, प्रचारक अंतोनी लकड़ा, मिखाइल बाड़ा, सिकंदर तिर्की, जोसेफ होरो, इग्नासियुस टोप्पो, चार्लेस लकड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
लीड :::: हमारे पास जो भी है वह ईश्वर की कृपा है: फादर युजीन
लीड :::: हमारे पास जो भी है वह ईश्वर की कृपा है: फादर युजीन तुमडेगी पल्ली परिसर में नवाखानी पर्व मनाया गयाफोटो फाइल:18एसआइएम:9-प्रवचन देते फादर,10-प्रवेश नृत्य करती मंडली,11-नये फसल का चढ़ावा करते विश्वासीप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के तुमडेगी पल्ली परिसर में मिशन रविवार सह नवाखानी पर्व के अवसर पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement