लीड :6:::: चारो ओर भक्तिमय हुआ माहौलफोटो-एलडीजीए- 10 जय मां अंबे पूजा समिति प्रखंड कार्यालय द्वारा बनाया गया प्रवेश द्वार, एलडीजीए- 13 पेड़ों में की गयी विद्युत सज्जा.लोहरदगा. मां भगवती की अाराधना में भक्तगण तनमन्यता के साथ जुट गये हैं. भक्तगण माता की पूजा को लेकर श्रद्धा के साथ अपने घरों में कलश स्थापित कर पूजा-पाठ कर रहे हैं. तो बड़ी संख्या में भक्तगण पंडालों के निर्माण में जुटे हुए हैं. हर ओर मां भगवती की अाराधना के गीत बजाये जा रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. विभिन्न पंडालों को आकर्षक रंगों तथा विद्युत सज्जा की जा रही है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न पंडालों के भक्त सदस्य अपने पंडाल को बेहतर बनाने में जुटे हैं. दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धा के आगे महंगाई कमजोर होता दिख रहा है. भारी महंगाई के बावजूद भी लोग आकर्षक कपड़ों सहित अन्य सामानों की खरीद में जुटे हैं, जिससे बाजार भी गुलजार है. पंडाल को एक नंबर में लाने की होड़ में विभिन्न पंडालों को विशेष आकर्षण के लिए बनाया जा रहा है. विद्युत सज्जा नयी तकनीक के साथ बनाने में कारीगर जुटे हुए हैं. मूर्तिकार भी मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. कपड़ों एवं अन्य श्रृंगार प्रसाधन की खरीद के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. सदर प्रखंड के समीप मां अंबे दुर्गापूजा की शुरूआत 1997 में विजयकांत, प्रमोद कुमार राय, बाबाजी सिंह के नेतृत्व में की गयी. शुररूआती दौर में तो यहां पूजा पंडाल का निर्माण साधारण तरीके से किया गया, लेकिन इस वर्ष आकर्षक पंडाल एवं भव्य विद्युत सज्जा की गयी है. समिति सदस्यों ने एक किमी लंबी सड़क में विद्युत सज्जा की है. इस बीच पड़नेवाले पेड़ों को समिति द्वारा विद्युत की रंगीन बल्बों से जगमगा दिया गया है. नगर पर्षद भी पूजा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए शहर में साफ-सफाई में जुट गयी है. नालियों का निकला कचरा साफ किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
लीड :6:::: चारो ओर भक्तिमय हुआ माहौल
लीड :6:::: चारो ओर भक्तिमय हुआ माहौलफोटो-एलडीजीए- 10 जय मां अंबे पूजा समिति प्रखंड कार्यालय द्वारा बनाया गया प्रवेश द्वार, एलडीजीए- 13 पेड़ों में की गयी विद्युत सज्जा.लोहरदगा. मां भगवती की अाराधना में भक्तगण तनमन्यता के साथ जुट गये हैं. भक्तगण माता की पूजा को लेकर श्रद्धा के साथ अपने घरों में कलश स्थापित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement