29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:11:::: मां गठिया व बहन टीबी से ग्रसित

:11:::: मां गठिया व बहन टीबी से ग्रसित एक घर से मुक्त गुड़िया के परिजन तंगहाली में जी रहेअभी भी गुड़िया दिल्ली में है. सीडब्ल्यूसी लाने जायेगी.18 गुम 20 में गुड़िया के माता-पिता जानकारी देते18 गुम 21 में गुड़िया का घरप्रतिनिधि, डुमरीडुमरी प्रखंड के रतनटोला की गुड़िया कुमारी एक साल से दिल्ली में है. उसे […]

:11:::: मां गठिया व बहन टीबी से ग्रसित एक घर से मुक्त गुड़िया के परिजन तंगहाली में जी रहेअभी भी गुड़िया दिल्ली में है. सीडब्ल्यूसी लाने जायेगी.18 गुम 20 में गुड़िया के माता-पिता जानकारी देते18 गुम 21 में गुड़िया का घरप्रतिनिधि, डुमरीडुमरी प्रखंड के रतनटोला की गुड़िया कुमारी एक साल से दिल्ली में है. उसे लावाबार गांव के फ्लोरेंस कुजूर ने दिल्ली में बेच दिया था. गुड़गांव के घर में उसके साथ मारपीट हुई है. घर के मालिक ने उसको मारपीट करने व चाकू से गोदने के बाद अालमीरा में बंद कर दिया था. पुलिस ने बीते बुधवार को उसे अालमीर से बरामद कर लिया है. अभी वह दिल्ली में शक्तिवाहिनी के संरक्षण में है. अब वह अपने घर आना चाहती है. दिल्ली पुलिस व गुमला पुलिस गुड़िया के घर का पता खोज रही है. लेकिन अभी तक घर नहीं मिला है. इसके बाद सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह व प्रभात खबर के प्रयास से गुड़िया के घर को खोज निकाला गया है. डुमरी प्रखंड से चार किमी दूरी पर रतन टोला है. जहां अभी भी उसके परिजन रहते हैं. पिता का नाम जेरोम कुजूर व मां सीता कुजूर है. प्रभात खबर ने परिजनों से बात की. उनसे पूछा कि आखिर गुड़िया दिल्ली कैसे चली गयी. पिता ने बताया कि मानव तस्कर फ्लोरेंस ने उसे ठग कर दिल्ली ले गया और बेच दिया. गुड़िया की मां गठिया बीमारी व छोटी बहन टीबी बीमारी से ग्रसित है. इलाज के लिए पैसे नहीं है. इसलिए पैसा कमाने का प्रलोभन मिलने के बाद गुड़िया दलाल के साथ दिल्ली चली गयी. अभी तक उसका पता नहीं है. जब प्रभात खबर ने बताया कि दिल्ली में गुड़िया मिल गयी है तो परिजन दिल्ली जाने को तैयार हैं. जेरोम ने बताया कि तीन बेटे हैं. बड़ा भाई महाराष्ट्र में ट्रक चलाता है. उससे छोटा हरियाणा में मजदूरी करता है. सबसे छोटा बेटा घर में है. घर की स्थिति ठीक नहीं है. खेतीबारी व मजदूरी से जो पैसा आता है, वह मां व छोटी बहन के इलाज में खर्च हो रहा है.सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों को 19 अक्तूबर को गुमला बुलाया गया है. परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद गुड़िया को दिल्ली से लाने जायेंगे.एएन सिंह, सदस्य, सीडब्ल्यूसी \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें