.. पानी मिला नहीं, बिल मिला 1.4 लाख का 18 गुम 18 में जानकारी देते ग्रामीण.सिसई. प्रखंड के रेड़वा गांव में 1981-82 में लघु सिंचाई योजना के तहत पारस नदी से सिंचाई के लिए पंप सेट लगाया गया था. परंतु चार वर्ष पूर्व 2010-12 योजना में रिपेयरिंग के तहत 24 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करना था. पर इंजीनियर व संवेदक की लापरवाही से अब तक सिंचाई योजना से चार वर्ष में एक दिन भी पानी की सप्लाई नहीं की गयी है. इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा लाभुक समिति के नाम से जुलाई 15 में एक लाख चार हजार रुपये का बिजली बिल भेजा गया है. सप्लाई योजना बंद होने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा भेजे गये बिल से किसान चिंतित है. वहीं इंजीनियर द्वारा लोहे की पाइप को निकाल कर फाइवर की पाइप लगाया गया. और लोहे की पाइप को अपने साथ ले गये. वर्तमान में बारिश नहीं होने से किसानो की फसल सूखने रही है. अगर यह सिंचाई योजना चालू रहती, तो सैकड़ों एकड़ में खेत लहलहाते रहते. परंतु यह सिंचाई योजना बेकार साबित हो रही है. इस संबंध में ग्रामीण मधु साहू, राजमोहन साहू, दीपक साहू उर्फ छोटू, भउवा साहू, प्रमोद साहू, रामरतन साहू, चमार खडि़या, हेमंत साहू ने कहा कि हमलोगों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर टमाटर, मकई, उरद व धान की खेती की है. परंतु पानी के अभाव में सभी सूख चुके हैं.
BREAKING NEWS
.. पानी मिला नहीं, बिल मिला 1.4 लाख का
.. पानी मिला नहीं, बिल मिला 1.4 लाख का 18 गुम 18 में जानकारी देते ग्रामीण.सिसई. प्रखंड के रेड़वा गांव में 1981-82 में लघु सिंचाई योजना के तहत पारस नदी से सिंचाई के लिए पंप सेट लगाया गया था. परंतु चार वर्ष पूर्व 2010-12 योजना में रिपेयरिंग के तहत 24 लाख रुपये की लागत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement