लीड ::5:: पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य गिरफ्तार रेंगारीह में पीएलएफआइ के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के बाद कुछ सामान बरामद किया गयाफोटो: 17 एसआईएम: 3- घटना की जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. रेंगारीह थाना क्षेत्र में जंगल में पीएलएफआइ उग्रवादी के कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को शाम पांच बजे के करीब जंगल में तलाशी अभियान चलाया. पहाड़ी पर डेरा डाले संतरी ड्यूटी पर तैनात पीएलएफआइ का एक उग्रवादी पुलिस को देख कर अपने साथियों को अलर्ट कर दिया. पीएलएफआइ उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद पीएलएफआइ उग्रवादी जंगल का लाभ उठा कर भाग गये. घटनास्थल से पुलिस ने खाने-पीने के सामान सहित मोबाइल व सीम कार्ड तथा एक डायरी बरामद किया है. पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है. उक्त अभियान में थाना प्रभारी रामज्ञान सिंह के साथ शस्त्र बल भी शामिल थे. थाना प्रभारी रामज्ञान सिंह ने कहा कि उग्रवादी क्षेत्र को छोड़ दें या फिर मारने के लिये तैयार रहें.पुलिस को दूसरी सफलता बीरू थना क्षेत्र के बानाबीरा में मिली. गुप्त सूचना के आधार पर बीरू थाना प्रभारी गंगासागर ओझा ने शस्त्रबलों के साथ बानाबीरा में छापामारी कर पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य अभिषेक तिर्की को एक बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि नवसृजित थाना बीरू तथा रेंगारीह में पहला मामला उपलब्धियों भरा दर्ज किया जा रहा है. बताया कि रेंगारीह में लगभग 10 की संख्या में पीएलएफआइ उग्रवादी जंगल में ठहरे हुए थे. श्री सिंह ने बताया कि बीरू थाना क्षेत्र के बानाबीरा से पकड़ा गया, अभिषेक तिर्की पूर्व में पीएलएफआइ में था. वह 2013 में जेल भी जा चुका है. अभिषेक, असीम तिर्की के पास से बंदूक लिया था. वर्तमान में असीम तिर्की राज्य छोड़ कर कहीं फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
लीड ::5:: पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य गिरफ्तार
लीड ::5:: पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य गिरफ्तार रेंगारीह में पीएलएफआइ के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के बाद कुछ सामान बरामद किया गयाफोटो: 17 एसआईएम: 3- घटना की जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. रेंगारीह थाना क्षेत्र में जंगल में पीएलएफआइ उग्रवादी के कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement