:5::: डबल खस्सी सामाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटनफोटो 19 एस आईएम बानो 1, मैच खेलते खिलाड़ी.बानो (सिमडेगा ). कोलेबिरा प्रखंड के पोगलोया में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान मे आयोजित डबल खस्सी समाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में जारकेल बानो की टीम ने अखरा बसिया की टीम को 1-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस अवसर मुख्य अतिथि समाज के प्रखंड सचिव रंजीत सिंह व विशिष्ट अतिथि बानो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित थे. टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह के तसवीर पर मर्ल्यापण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सामाजिक समरसता व सौहार्द्र पूर्ण बनाने के लिए आयोजन किया गया है. उन्होनें खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से समाज के विकास में आगे आने का अाह्वान किया. मैच रेफरी की भूमिका सुरेंद्र सिंह ने निभायी. इस अवसर पर रंगबहादुर सिंह, लालबहादुर सिंह, जयपाल सिंह, दिलीप सिंह, राजकुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, राजु सिंह, कपिल सिंह, कृष्णा सिंह, चंदभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरायण सिंह , भुपाल सिंह, बालमुकुंद सिंह के अलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.
BREAKING NEWS
:5::: डबल खस्सी सामाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन
:5::: डबल खस्सी सामाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटनफोटो 19 एस आईएम बानो 1, मैच खेलते खिलाड़ी.बानो (सिमडेगा ). कोलेबिरा प्रखंड के पोगलोया में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान मे आयोजित डबल खस्सी समाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में जारकेल बानो की टीम ने अखरा बसिया की टीम को 1-0 से हरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement