27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

: खेल से बढ़ता है आपसी सद्भाव

: खेल से बढ़ता है आपसी सद्भाव 17 गुम 5 में खेल का दृश्यगुमला. नवयुवक संघ पुग्गू ढौठाटोली द्वारा सुमति उरांव छात्रावास के समीप स्थित बड़ा मैदान में द्वितीय मालिक दो दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता में कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि सुकरा उरांव ने खिलाड़ियों […]

: खेल से बढ़ता है आपसी सद्भाव 17 गुम 5 में खेल का दृश्यगुमला. नवयुवक संघ पुग्गू ढौठाटोली द्वारा सुमति उरांव छात्रावास के समीप स्थित बड़ा मैदान में द्वितीय मालिक दो दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता में कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि सुकरा उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. श्री उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभा में निखार आता है. साथ ही समुदाय के बीच आपसी सद्भाव बढ़ता है. खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें. खेल में हार-जीत लगी रहती है. हारनेवाली टीम को निराश नहीं होने की जरूरत है, बल्कि उन्हें परिश्रम करने की जरूरत है. चूंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है. इससे पूर्व उदघाटन मैच पुग्गू खोपाटोली ए बनाम ज्योति नगर के बीच खेला गया. जिसमें खोपाटोली ने पेनाल्टी शूट आउट में ज्योति नगर को 7-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. शनिवार को कुल 28 मैच खेले गये. जिसमें अंतिम मैच पुग्गू खोपाटोली बनाम कोलदा के टीम के बीच खेला गया. जिसमें कोलदा की टीम ने खोपाटोली को 1-0 से पराजित किया. आयोजन समिति के हरि कच्छप ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 अक्तूबर को 2:30 बजे से खेला जायेगा. मौके पर नारायण उरांव, विनोद टोप्पो, अलमोन टोप्पो, निश्चिल लकड़ा, विष्णु भगत, संदीप टोप्पो, अनुप टोप्पो, मुकुल केरकेट्टा सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें