लीड ::4::: ट्रक ने छात्रा को कुचला, तीन घंटे सड़क जाम संत युद स्कूल नवडीहा में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा17 गुम 7 में शव के साथ सड़क जाम करते छात्र व शव के पास रोते हुए17 गुम 8 में आक्रोशित लोगों पर जलाया गया ट्रक17 गुम 9 में लोगों को समझाते प्रखंड व अंचल के अधिकारीप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा के शिवम बीडीओ हॉल के समीप शनिवार की सुबह सात बजे संत युद नवडीहा की दसवीं की छात्रा ममता किंडो को चिप्स लदा ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित स्कूल के छात्र व स्थानीय लोगों ने गुमला व लोहरदगा मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. गुस्साये लोगों ने ट्रक में भी आग लगा दी. हालांकि पुलिस ने ट्रक को जलने से बचाने के लिए उसे जब्त कर थाना के बजाये सिकवार टोंगरी के समीप खड़ी की थी. पर लोग वहां पहुंच गये और माचिस मार दी. सड़क पर उतरे छात्र मृतका के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ समीर कच्छप व थानेदार राजेंद्र रजक के समझाने के बाद दस बजे जाम हटा. सीओ ने शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को दस हजार रुपये मुआवजा दिया. वहीं ग्रामीणों की मांग को जिले के वरीय अधिकारियों के पास रखने की बात कही.ट्यूशन से स्कूल जा रही थी ममताममता का घर कोतरी गांव है. वह सुबह सबसे पहले ट्यूशन पढ़ने घाघरा आयी थी. ट्यूशन पढ़ने के बाद वह स्कूल जा रही थी. तभी साइकिल का चैन खुल गया. वह शिवम वीडियो हॉल के समीप सड़क के किनारे साइकिल का चैन बना रही थी. तभी गुमला से लोहरदगा की ओर जा रही ट्रक ने उसे कुचल दिया.पढ़ाई छोड़ छात्र सड़क पर उतरेममता की मौत की खबर जैसे ही स्कूल के अन्य छात्रों को मिली. वे पढ़ाई छोड़ घटना स्थल पहुंच गये. शव को देखते ही सभी रोने लगे. इसके बाद सुबह सात से दस बजे तक सड़क जाम रखा. शव को घेरकर सभी छात्र बैठ गये और रोने लगे. पूरा माहौल गमगीन हो गया था. तीन एफआइआर दर्ज होगाइस मामले में तीन एफआइआर दर्ज होगा. पहला ट्रक द्वारा छात्रा को कुचलकर मारने, दूसरा सड़क जाम करने व तीसरा ट्रक में आग लगाने का केस दर्ज होगा. पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा है. इसलिए सड़क जाम करनेवालों पर केस दर्ज होगा.
BREAKING NEWS
लीड ::4::: ट्रक ने छात्रा को कुचला, तीन घंटे सड़क जाम
लीड ::4::: ट्रक ने छात्रा को कुचला, तीन घंटे सड़क जाम संत युद स्कूल नवडीहा में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा17 गुम 7 में शव के साथ सड़क जाम करते छात्र व शव के पास रोते हुए17 गुम 8 में आक्रोशित लोगों पर जलाया गया ट्रक17 गुम 9 में लोगों को समझाते प्रखंड व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement