10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: डीएसइ से वेतन भुगतान की अपील

:4:::: डीएसइ से वेतन भुगतान की अपील 17 गुम 11 में बैठक में शिक्षकगुमला. छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक शास्त्री नगर में हुई. अध्यक्षता साजित मिंज ने की. श्री मिंज ने कहा कि हमारा शिक्षक संघ 1977 ई से संघर्ष करके जो संकल्प सरकार द्वारा निर्गत किया है. वहीं आज भी लागू […]

:4:::: डीएसइ से वेतन भुगतान की अपील 17 गुम 11 में बैठक में शिक्षकगुमला. छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक शास्त्री नगर में हुई. अध्यक्षता साजित मिंज ने की. श्री मिंज ने कहा कि हमारा शिक्षक संघ 1977 ई से संघर्ष करके जो संकल्प सरकार द्वारा निर्गत किया है. वहीं आज भी लागू है. एवं हमें लाभ मिल रहा है. हम एकजुट नहीं होने के कारण अन्य लाभ यथा एसीपी व अर्जित अवकाश के बदले वेतनादि एकमुश्त का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके लिए न्यायालय के न्यायादेश से प्राप्त हो रहा है. जिला सचिव दामोदर होता ने कहा कि वर्ष 2015-16 के वेतनादि भुगतान हेतु कोषागार 31 करोड 85 लाख रूपये 30 सितंबर 15 की तिथि से निर्गत है. 14 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अविलंब सितंबर 15 तक का वेतनादि भुगतान करने का अपील की गयी है. बैठक मे अब तक भुगतान नहीं होने से रोष प्रकट किया गया. एवं 20 सितंबर तक का भुगतान करने की अपील की. मौके पर लिकुस केरकेट्टा, थियोफिल तिर्की सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें