23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरजा की टीम ने जीता खिताब

गरजा की टीम ने जीता खिताब 16एसआइएम:6-विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिसिमडेगा. लठाखम्हन में नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमेश्वर प्रसाद व कमलेश्वर मांझी उपस्थित थे. मैच […]

गरजा की टीम ने जीता खिताब 16एसआइएम:6-विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिसिमडेगा. लठाखम्हन में नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमेश्वर प्रसाद व कमलेश्वर मांझी उपस्थित थे. मैच का उदघाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच में गरजा की टीम ने सिमडेगा कॉलेज छात्रावास को 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. गरजा की ओर से सुरेश सुरीन, एलबिन किड़ो व बिलसन लकड़ा ने एक-एक गोल दागे. कॉलेज छात्रावास की ओर से विनय मिंज ने एक गोल दागे. तीसरे स्थान के लिये खेले गये मैच में माधव हरि छात्रावास ने पिथरा को 5-0 से पराजित किया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार संदीप टोपनो को, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार रितेश किड़ो को, बेस्ट मिड फिल्डर का पुरस्कार एलविन किड़ो, बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार सुमन तिर्की को दिया गया. विजेता, उप विजेता व तीसरे स्थान पर रही टीम को खस्सी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. पिथरा की टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में जर्सी दिया गया. अनुशासित टीम का पुरस्कार रायबेड़ा को दिया गया. निर्णायक की भूमिका निकोदिन लुगून, बसंत बा, अनूप केरकेट्टा व मुकुट डुंगडुंग ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, बसंत बा, अनूप, एलसन, तेेलेस्फोर, असीम, बसतर, पवन, अरुण, स्मरण, सचित, हीराम सेंट टेटे, मतियस बागे, जेरोम मिंज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें