महिला शिक्षित होगी, तो परिवेश बदलेगा: डीसी उर्सुलाइन बालिका विद्यालय में जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन एलडीजीए- 16 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-17 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं. लोहरदगा. जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन उर्सुलाइन बालिका विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीसी मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित थे. मौके पर डीसी ने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाओं को शिक्षा जरूरी है. बालिकाओं को विद्यालयों में किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने में शिक्षित महिलाओं की भूमिका अहम होती है. जिस परिवार की महिला शिक्षित होती है, उस घर का परिवेश बदल जाता है. डीसी ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने व स्वच्छता को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता से कई बीमारियां दूर होती है. इससे पूर्व विद्यालय की बालिकाओं द्वारा उपायुक्त का स्वागत किया गया. स्वागत भाषण डीइओ उर्मिला कुमारी ने देते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थानीय गीत संगीत को प्राथमिकता दी जाती है. मौके पर उर्सुलाईन बालिका उवि की छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. संत अन्ना की बालिकाओं द्वारा गीत, प्लस टू नदिया हिंदू उवि की छात्राओं द्वारा नृत्य तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भंडरा की छात्राओं द्वारा दृश्य कला प्रस्तुत किया गया. जिलास्तरीय कला उत्सव में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडली बनायी गयी थी. जिसमें नाटक में अरुण राम, चंदन गोयल, गीत में धनेश लोहरा, विक्रम चौहान, नृत्य में प्रीतम कुमार, सचिन सिंघानिया, सिस्टर असरिता, दृश्य कला में राहुल कुमार, देशराज गोयल रखे गये थे. मौके पर अजय प्रसाद, बीइइओ बालेश्वर हरिजन, सिस्टर हेलेन, मनोज राम, कललेश भगत, सुमित्रा टोप्पो, विनिता टोप्पो, पुनम कुमारी, नीलिमा टेटे, अंजना कुमारी मौजूद थी.
BREAKING NEWS
महिला शक्षिति होगी, तो परिवेश बदलेगा: डीसी
महिला शिक्षित होगी, तो परिवेश बदलेगा: डीसी उर्सुलाइन बालिका विद्यालय में जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन एलडीजीए- 16 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-17 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं. लोहरदगा. जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन उर्सुलाइन बालिका विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीसी मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित थे. मौके पर डीसी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement