संवेदकों ने नगर परिषद को लीगल नोटिस भेजा मामला निविदा निस्तार में अनियमितता करते जाने का सात दिनों के अंदर विभाग ने नहीं दिया कोई जवाबप्रतिनिधिसिमडेगा. नगर परिषद में पिछले दिनों निकला टेंडर निस्तार के बाद गंभीर विवाद हुआ. भारी विवाद के बीच संवेदकों ने निविदा निस्तार में अनियमितता का भी आरोप लगाया. इधर निविदा निस्तार में बरती गयी अनियमितता से गुस्साये संवेदकों ने नगर परिषद को लीगल नोटिस भेजा है. नगर परिषद को भेजे गये नोटिस में संवेदक अभय अखौरी तथा संजय कुमार सिंह की ओर से अधिवक्ता वृखभान अग्रवाले ने कहा गया है कि बाबा इंटरप्राईजेज के अभय अखौरी ने निबंधन कराया था. जिसका संख्या 05/ 2007 24-10-2007 है. निंबध का नवीकरण लगातार किया जा रहा है. 2007 से लगातार निविदा में भाग ले रहे है. किंतु पिछले 8 वर्षो में एक बार भी उनको काम नहीं दिया गया है. निविदा आमंत्रण संख्या 04/ 2015- 16 में भी क्रम संख्या 02, 05, 07 में कार्य के लिये निविदा डाला गया किंतु काम नहीं दिया गया. काम नहीं देने के बाद उनके द्वारा सीएस की मांग की गयी किंतु विभाग द्वारा गोपनीय दस्तावेज बोल कर सीएस का प्रति देने से इंकार कर दिया गया. नांेटिश में गहा गया है कि 04/15-16 में निकाली गयी निविदा में कहा गया था कि जिन संवदकों का कार्य लंबित है वैसे संवेदकों को काम नहीं दिया जायेगा. किंतु जिन संवेदकों का कार्य लंबित है उन संवेदकों को भी काम दिया गया. जब कि जिन संवेदकों को काफी समय से काम नहीं मिला वैसे संवेदकों को काम नहीं दिया गया. विभाग द्वारा शर्त संख्या पीडब्लूडी कोड का उलंघन किया जा रहा है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि शर्त संख्या 21 में परिमाण विपत्र में अंकित दर से 5 प्रतिशत से कम दर मान्य नहीं होगा. जबकि पीडब्लूडी कोड के अनुसार परिमाण विपत्र अंकित दर 10 प्रतिशत तक कम दर मान्य है. नगर परिषद के कारण सरकारी राशि का नुकसान हो रहा है. नोटिस में सात दिनों के अंदर नगर परिषद द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. संवेदक अभय अखौरी ने बताया कि वे अब हाई कोर्ट में मामला को दायर करेंगे. इसी प्रकार संवदेक संजय कुमार सिंह की ओर से भी अधिवक्ता वृखभान अग्रवाल ने नगर परिषद को नोटिश भेजा है जिसमें कहा गया है कि संवेदक संजय कुमार सिंह ने नगर परिषद के निविदा संख्या 3/13-14 के क्रम संख्या 7 एवं 13, निविदा संख्या 1, 14, 15 के क्रम संख्या 4,5 एवं 14 में , निविदा संख्या 1/15-16 के क्रम संख्या 1,3,5 में , निविदा संख्या 4/ 15-16 के क्रम संख्या 2,5,7 एवं 13 में, निविदा संख्या 5/ 14-15 के क्रम संख्या 3,4,5 में निविदा डाली थी. बीओक्यू के हिसाब से विभाग को 75 हजार का भुगतान किया. किंतु विभाग द्वारा कार्य आवंटित नहीं किय गया. कार्य आवंटन नहीं करने का कारण भी पुछने पर नहीं बताया गया. इधर संवदेक अभय अखौरी व संजय कुमा सिंह ने बताया कि अब वे लोग हाईकोर्ट में नगर परिषद के खिलाफ मामला दायर करेंगे.
संवेदकों ने नगर परिषद को लीगल नोटिस भेजा
संवेदकों ने नगर परिषद को लीगल नोटिस भेजा मामला निविदा निस्तार में अनियमितता करते जाने का सात दिनों के अंदर विभाग ने नहीं दिया कोई जवाबप्रतिनिधिसिमडेगा. नगर परिषद में पिछले दिनों निकला टेंडर निस्तार के बाद गंभीर विवाद हुआ. भारी विवाद के बीच संवेदकों ने निविदा निस्तार में अनियमितता का भी आरोप लगाया. इधर निविदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement