10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण होगा: कड़िया

प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण होगा: कड़िया सांसद कड़िया मुंडा ने कई योजनाओं का शिलान्यास कियाफोटो फाइल:5एसआइएम:10-सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते सांसदप्रतिनिधिजलडेगा़ सांसद कडि़या मुंडा ने जलडेगा एवं बांसजोर प्रखंड दौरा किया. जलडेगा प्रखंड के पिथरा गांव में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. वहीं बांसजोर प्रखंड के रामजड़ी ग्राम में पीसीसी पथ का […]

प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण होगा: कड़िया सांसद कड़िया मुंडा ने कई योजनाओं का शिलान्यास कियाफोटो फाइल:5एसआइएम:10-सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते सांसदप्रतिनिधिजलडेगा़ सांसद कडि़या मुंडा ने जलडेगा एवं बांसजोर प्रखंड दौरा किया. जलडेगा प्रखंड के पिथरा गांव में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. वहीं बांसजोर प्रखंड के रामजड़ी ग्राम में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. जलडेगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. किंतु सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा. गांव में इंदिरा आवास, चेकडैम , तालाब, सड़क, बिजली आदि की समस्याओं को दूर किया जायेगा. कहा कि जहां बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है वहां पर सोलर प्लांट लगा कर विद्युत आपूर्ति की जायेगी.कहा कि हम से संबंध नहीं तोड़ें. संबंध नहीं होने के कारण ही समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को हर हाल में शिक्षित करें, उन्हें स्कूल जरूर भेजें.ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत करायासभा के दौरान ग्रामीण रामझन बिंझिया ने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि गांव में एक भी चापानल नहीं लगा है. लोग नदी का पानी पीने को विवश हैं. बरसात के दिनों में पहाड़ों से गिरनेवाले पानी से फसल बरबाद हो जाता है. चेकडैम की आवश्यकता है. वृद्धाओं को वृद्धा पेंशन लेने के लिये जंगल पहाड़ों से होकर जलडेगा प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, बीडीओ नागेंद्र तिवारी, दुर्ग विजय सिंह देव, मनोज नागेसिया, मोतीलाल सिंह, हेमशरण सिंह, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, चैतु बिंझिया, गिरधारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें