13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने किया व्यावसायिक प्रशक्षिण सेंटर का उदघाटन

उपायुक्त ने किया व्यावसायिक प्रशिक्षण सेंटर का उदघाटन कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया गयाफोटो: 5 एसआईएम: 7- शिलापट का अनावरण कर भवन का उदघाटन करते उपायुक्त, 8- उपस्थित छात्र छात्रायें,9- योजनाओं का निरीक्षण करते उपायुक्त व अन्यप्रतिनिधिठेठईटांगर ़ उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने प्रखंड का भ्रमण किया. सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित […]

उपायुक्त ने किया व्यावसायिक प्रशिक्षण सेंटर का उदघाटन कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया गयाफोटो: 5 एसआईएम: 7- शिलापट का अनावरण कर भवन का उदघाटन करते उपायुक्त, 8- उपस्थित छात्र छात्रायें,9- योजनाओं का निरीक्षण करते उपायुक्त व अन्यप्रतिनिधिठेठईटांगर ़ उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने प्रखंड का भ्रमण किया. सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र इलेक्ट्रीशियन सेंटर का उदघाटन उपायुक्त ने किया. सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को कहा कि मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें. कहा कि प्रशिक्षण को अधुरे में न छोड़ें. बीडीओ हरि उरांव को निर्देश दिया गया कि बच्चों के लिये प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल, मनोरंजन की भी व्यवस्था करें. 30 में से 15 बच्चों को देख उपायुक्त ने मोहम्मद हासीन को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत कर प्रशिक्षण दिया जाये. उन्हाेंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में जो भी कमी है उसे जल्द ही दूरूस्त कर दिया जायेगा. बिजली की समस्या को देख कार्यपालक अभिंयता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया़ बीडीओ को जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मनरेगा के तहत कुसमबेड़ा में बन रहे लाजरूस सोरेंग का तालाब निर्माण की भी निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जोराम का निरीक्षण किया गया. जोराम पंचायत में बन रहे अजीत बा का मुर्गी शेड का, जोराम में तालाब जिर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया गया. मेरोमडेगा पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहे मोरम पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए बीडीओ को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से जांच कर कार्य को अविलंब पूर्ण करायें. मौके पर डीडीसी विजय कुमार मुंजीन, डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी केरकेट्टा, जिला योजना पदाधिकारी गणौरी मोची के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.समारोह में स्कूली बच्चों को नहीं लायेंस्कूली बच्चों को देख उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. यहां पर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को स्वागत समारोह में लाया गया था. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे अवसरों पर स्कूली बच्चों को लाने की मनाही वे कर चुके हैं. ऐसे कार्यो में बच्चों को लगा उनकी पढ़ाई को बाधित नहीं करने का शख्त निर्देश दिया गया है. श्री सिंह ने प्रखंड कार्यालय परिसर में गंदगी देख कर बीडीओ हरि उरांव पर नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त ने बीडीओ को प्रखंड कार्यालय परिसर को साफ स्वच्छ रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें