14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसाल है ”गणपति महोत्सव”

ब्लू डायमंड सोसाइटी के 25 वर्ष, होंगे कई कार्यक्रम गुमला : गुमला में ‘गणपति महोत्सव’ हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल है. 17 अक्तूबर से शुरू होनेवाले महोत्सव की धूम चार दिनों तक रहेगी. दक्षिणी छोटानागपुर का गुमला, पहला जिला है, जहां गणपति महोत्सव मुम्बई के तर्ज पर होता है. गुमला में गरीब छात्रों के सहायतार्थ संचालित […]

ब्लू डायमंड सोसाइटी के 25 वर्ष, होंगे कई कार्यक्रम
गुमला : गुमला में ‘गणपति महोत्सव’ हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल है. 17 अक्तूबर से शुरू होनेवाले महोत्सव की धूम चार दिनों तक रहेगी. दक्षिणी छोटानागपुर का गुमला, पहला जिला है, जहां गणपति महोत्सव मुम्बई के तर्ज पर होता है.
गुमला में गरीब छात्रों के सहायतार्थ संचालित ब्लू डायमंड सोसाइटी भव्य रूप से गणपति महोत्सव मनाता है. ज्योति संघ स्थित रंगमंच के समीप पंडाल का निर्माण हो रहा है. संस्थान के सभी लोग तैयारी में लगे हैं. वर्ष 1990 में स्थापित इस संस्थान का इस वर्ष 25 वर्ष पूरा हो गया है. इसलिए संस्थान सिल्वर जुबिली मना रहा है. इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करनेवाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जायेगी.
ताड़ के पत्तों से सजावट
इस बार सिकंदराबाद के प्राचीन शिव मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल की सजावट ताड़ के पत्तों से की जा रही है. शुरुआती सजावट के क्रम में ही पंडाल के अंदर का दृश्य खूबसूरत लग रहा है. संस्थान के संस्थापक सदस्य बाघंबर ओहदार ने कहा कि बंगाल राज्य से आये काली डेकोरेटर कंटई के 20 कारीगरों द्वारा पंडाल बनाया जा रहा है.
बारिश के लिए महाआरती होगी
गुमला में बारिश नहीं हो रही है. किसान चिंता में हैं. इसे देखते हुए पूजा समिति द्वारा अच्छी बारिश के लिए महाआरती करने का निर्णय लिया गया है. इस महाआरती में सभी को आमंत्रित किया गया है. बाघंबर ओहदार ने बताया कि महाआरती का विशेष महत्व है. महाआरती के दौरान दिल से मांगी मुराद पूरी होती है. पूजा की खासियत है. सभी के सहयोग से संपन्न होता है. इसमें घर-घर जाकर चंदा नहीं किया जाता. लोग स्वत: मंदिर में आकर चंदा देते हैं.
भक्ति जागरण 19 को
गणपति महोत्सव के तीसरे दिन 19 सितंबर को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जय माता दी जागरण ग्रुप कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. वहीं 20 सितंबर को विसर्जन जुलूस निकलेगा. विसर्जन जुलूस की महत्ता विशेष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें