मेहरमा. प्रखंड क्षेत्र स्थित संत थॉमस स्कूल धमड़ी में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व संत थॉमस स्कूल के प्रिंसिपल फादर रिजेश व स्कूल के शिक्षकों ने भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया. वहीं फादर ने कहा कि शिक्षक समाज व निर्माण की नींव होते हैं. आप कितने भी पैसे क्यों न कमा लें, अगर आप शिक्षित नहीं हैं, तो सारा बेकार है. अगर शिक्षक नहीं होते तो आप अच्छे ओहदे पर नहीं होते. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देवा श्री गणेशा देवा ज्वाला से चलती है, आंखों में जिसके दिल में तेरा नाम है. भक्ति भजन व कश्मीर तू मैं कन्या कुमारी 50/50 हर सिचवेसन में हिस्सेदारी है, खाली दिल मन का कोना आपने लिखा हर सपना सोना, टिंग टिंग घंटी बजी आज धरती से गगन का ऐसे फिल्मी गाना के नृत्य पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों को केक व मिठाइयां बांटी गयी. मंच संचालन आशिमा व मोनालिशा ने किया. अतिथि स्वागत आशीष एवं मीरु ने किया. पिंटू, प्रियमाला, मोनामित, विकास, रामरूप, काजल, शर्लिन, सुशीला, रिंकी, बहामुनि, अनिता, आतलिन, मनीषा, राहुल, शोभा, सागर, राजेश, आर्ची, डेनियल, श्वेता, प्रतिभा, एंथोनी, गुलशन, मदन व पुष्पा के द्वारा मंच के अन्य कार्य को संभालने का कार्य किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

