10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जमीन विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, चले गोली व पेट्रोल बम, पत्थरबाजी से मची अफरातफरी

Giridih News :जमुआ-पचंबा मार्ग पर धरचांची गांव के पास जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी. एक पक्ष ने हवा में गोली चलायी, तो दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया. पेट्रोल बम चलने की बात भी कही जा रही है. इसमें दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं.

जमुआ-पचंबा मार्ग पर धरचांची गांव के पास जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी. एक पक्ष ने हवा में गोली चलायी, तो दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया. पेट्रोल बम चलने की बात भी कही जा रही है. इसमें दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि जमीन किसकी है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. अभी शांति बनी हुई है. कहा कि रैयतदार ने बताया कि कल वे लोग चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. गिरिडीह बाजार से कुछ लोग आये और टांगी-लाठी चलाने लगे. सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई आरंभ कर दी है. मजदूरों से पूछताछ करने पर मामले के अंतिम तह तक जाया जा सकेगा.

हरवे-हथियार के साथ पहुंचने का आरोप

इधर, चित्तरडीह गांव के सुमन प्रसाद ने जमुआ पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि धरचांची मौजा में दो एकड़ 48 डिसमिल जमीन उनके पूर्वज अखिलेश्वर प्रसाद, शैलजानंद प्रसाद, प्रदीप कुमार, स्व रंजीत कुमार सिन्हा, दुर्गाचरण प्रसाद के नाम से खतियानी है. उस पर वे और उनके सहयोगी चार दिनों से चहारदीवारी करा रहे थे. बुधवार की शाम सैकड़ों की संख्या में लोग हरवे-हथियार, पिस्टल, देसी कट्टा लहराते हुए पहुंचे. इनमें जुगनू काजीमगहा जमुआ, अर्जुन सिंह कृष्णानगर पचंबा, मोहसिन आलम पिता रामशेर आलम गद्दी मोहल्ला गिरिडीह नगर, विजय वर्मा परसाटांड़ पचंबा व सन्नी राइन पचंबा शामिल थे. सभी बोल रहे थे कि वे लोग सन्नी भैया (सन्नी राइन) के आदमी हैं. ज्यादा बोलोगे, तो गोली मार देंगे. उनलोगों ने धमकी दी कि कल वे लोग आ रहे हैं. यहां खून की नदी देखने को मिलेगी. गुरुवार को वह और उनके पार्टनर लताकी के पूर्व मुखिया शांतिपूर्वक अपनी जमीन पर चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. तीन बजे शाम में श्यामदेव हाजरा सहित लगभग दो सौ की संख्या में असामाजिक तत्व वहां आये और हवा में फायरिंग करने लगे. जब उनके मजदूर वहां कार्य करते रहे, तो आरोपी पेट्रोल बम चलाने लगे. घटना की खबर जमुआ पुलिस को दी गयी. जब पुलिस वहां आयी, तो वे लोग बोलेरो एवं बाइक से भाग निकले.

क्या कहते है एसडीपीओ

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह मामला जमीन से जुड़ा है. गोली चलने की बात लोग दबी जुबां से कर रहे हैं. लाठी-डंडा चले हैं व पत्थरबाजी हुई है. दो बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. जमीन का दस्तावेज भूस्वामी से लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel