10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम ने किया मिर्जागंज इंटर कॉलेज का निरीक्षण

जमुआ. खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी ने बुधवार की दोपहर में मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त प्रो सुमन कुमार सिन्हा, प्रो. शमीम, प्रो. अजय किशोर, किशोरी राय, दीपक कुमार दाराद के अलावा अन्य कर्मी भी मौजूद थे. बताया जाता है […]

जमुआ. खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी ने बुधवार की दोपहर में मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त प्रो सुमन कुमार सिन्हा, प्रो. शमीम, प्रो. अजय किशोर, किशोरी राय, दीपक कुमार दाराद के अलावा अन्य कर्मी भी मौजूद थे. बताया जाता है कि सेवानिवृत प्रो. सुमन कुमार सिन्हा ने उपायुक्त को आवेदन देकर वर्तमान प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा पर पद का दुरूपयोग करने, नियमों के विपरीत सेवानिवृत्ति की उम्र के बावजूद कॉलेज प्राचार्य के पद पर बने रहने व आर्थिक लाभ लेने का आरोप लगाया था. इधर, मामले को लेकर खोरीमहुआ एसडीओ सह कॉलेज के शासी निकाय सदस्य रविशंकर विधार्थी ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार लंगटा बाबा इंटर कॉलेज में गहन जांच की आवश्यकता है. जांच में कई गड़बड़ी सामने आयी है. पूरे दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है.

कई महीनों से शासी निकाय की बैठक भी नहीं हुई है. शासी निकाय की बैठक किये बगैर कई निर्णय लिये गये हैं जो नियमनुकूल नहीं है. बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आज जांच की गयी है पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. इधर, वर्तमान प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि उनकी उम्र 60 से अधिक हो गयी है, यह सही है. लेकिन मैं शासी निकाय के सचिव सह जमुआ विधायक के निर्देश पर प्राचार्य पद पर अपनी सेवा अभी तक देता आ रहा हूं और वेतन भी प्राप्त कर रहा हूं. जिस दिन शासी निकाय मुझे पद से विरमित करेगी मैं स्वतः ही पद छोड़ दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें