Advertisement
45 ग्राशिस सचिवों को शो-कॉज
एइ ने की असैनिक कार्यों की समीक्षा, बैठक में अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन होगा स्थगित गिरिडीह. डीएसइ कमला सिंह के निर्देश पर सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह ने बुधवार को धनवार व बिरनी बीआरसी में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव के साथ एक बैठक की. बैठक में अनुपस्थित रहे […]
एइ ने की असैनिक कार्यों की समीक्षा, बैठक में अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन होगा स्थगित
गिरिडीह. डीएसइ कमला सिंह के निर्देश पर सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह ने बुधवार को धनवार व बिरनी बीआरसी में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव के साथ एक बैठक की. बैठक में अनुपस्थित रहे 45 शिक्षक सचिवों व अध्यक्षों को शो-कॉज किया गया तथा योजना पूर्ण होने तक सचिवों का वेतन स्थगित करने की अनुशंसा की गयी है.
काम पूरा करने की दी गयी मोहलत : धनवार बीआरसी में आहूत बैठक में 136 में से 25 शिक्षक सचिव व अध्यक्ष अनुपस्थित रहे, जबकि बिरनी बीआरसी में 120 में से 20 अध्यक्ष-सचिव अनुपस्थित पाये गये. सहायक अभियंता ने सभी अध्यक्ष-सचिवों को शो-कॉज करते हुए योजना पूर्ण होने तक उनका वेतन स्थगित करने की अनुशंसा की है.
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा : जहां विद्यालय भवन की छत ढलाई पूरी हो गयी है, वहां तीस नवंबर तक सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और जहां छत ढलाई से नीचे तक का कार्य हुआ है, वहां 15 दिसंबर तक कार्य पूरा करने तथा किचन व टॉयलेट का कार्य 30 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. कहा : इस बाबत डीएसइ को प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैठक में धनवार के जेइ वीरेंद्र कुमार समेत दोनों प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ व सीआरपी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement