Advertisement
छात्र हित में आंदोलन का दिलाया भरोसा
राकेश सिन्हा गिरिडीह : छात्र संघ चुनाव को लेकर एक ओर जहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, वहीं अलग-अलग दलों के समर्थित प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति भी तैयार की जा रही है. सभी कॉलेजों में नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्ति के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर […]
राकेश सिन्हा
गिरिडीह : छात्र संघ चुनाव को लेकर एक ओर जहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, वहीं अलग-अलग दलों के समर्थित प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति भी तैयार की जा रही है.
सभी कॉलेजों में नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्ति के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. कॉलेजों में पूर्व के प्रत्याशियों द्वारा किये गये कार्यों का जहां हिसाब मांगा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर छात्रों का समर्थन लेने के लिए छात्रहित में आंदोलन छेड़ने का भरोसा भी दिलाया जा रहा है. गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह और श्रीराम कृष्ण महिला कॉलेज गिरिडीह में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. छात्र-छात्राएं अलग-अलग गुटों में बंट कर चुनावी अभियान में जुट गये हैं.
दो ने लिया नामांकन पत्र वापस : गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में आजसू ने सचिव के पद पर अजय यादव और अमित कुमार यादव को समर्थन देकर चुनावी मैदान में उतारा था. इसमें से अजय यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
जबकि पारसनाथ कॉलेज डुमरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लाली कुमारी व ममता कुमारी को समर्थन देकर संयुक्त सचिव के पद पर उतारा था. ममता कुमारी ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में संयुक्त सचिव के पद पर अभाविप समर्थित लाली कुमारी निर्विरोध चुन ली गयी है. अब कुल 66 प्रत्याशी जिले के सात कॉलेजों में अपना भाग्य आजमायेंगे.
आज से जोर पकड़ेगा प्रचार अभियान : विभिन्न छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी दिलचस्पी इस चुनाव में बढ़ गयी है. गुरुवार से प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा. इसके लिए महागंठबंधन में शामिल दल, आजसू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आइसा ने अलग-अलग बैठक में रणनीति तय करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. एक ओर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह और रामकृष्ण महिला कॉलेज के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को लेकर बैठक की, वहीं दूसरी ओर आइसा ने भी मकतपुर स्थित आइसा के जिला कार्यालय में बैठक की है. अभाविप ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है.
अभाविप की समर्थित अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अंकिता कुमारी ने कहा कि श्रीरामकृष्ण महिला कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई, बीएड और डीएलएड की पढ़ाई की व्यवस्था करने, पुस्तकालय में सिलेबस के अनुसार पुस्तकों की व्यवस्था कराने, प्रयोगशाला में जरूरी उपकरणों की कमी को दूर करने, एससी-एसटी, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के मेधावी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दिलाने, कैंपस के अंदर बैंक की शाखा खुलवाने, अलग-अलग संकाय के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था करने, कैंटीन खुलवाने की दिशा में पहल करने की बात कही. आइसा छात्र संगठन ने कहा है कि कॉलेजों में आठ वर्ष के बाद चुनाव हो रहा है. आइसा ने दावा किया है कि कॉलेजों के बुनियादी सवालों को लेकर आइसा हमेशा छात्रों के साथ खड़ी रहती है.
शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहाली करने, कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने, छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, महिला कॉलेज में प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति कराने, महिला कॉलेज कैंपस के अंदर बैंक शाखा खुलवाने, कैंपस में फ्री वाई-फाई की सुविधा दिलाने, छात्रावास का निर्माण कराने, छात्राओं की सुरक्षा के लिए जेंडर सेनसीटाइजेशन सेल का गठन करने के मुद्दों को लेकर आइसा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आइसा ने आरके महिला कॉलेज में उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी तजमीन आफरीन, सचिव पद के प्रत्याशी जिम्मी परवीन और सह सचिव पद के प्रत्याशी जीनत तैयबा को समर्थन दिया है. जबकि गिरिडीह कॉलेज में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार कुमार व सचिव पद के प्रत्याशी अनुराग आनंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
आचार संहिता का हो रहा है उल्लंघन : श्रीरामकृष्ण महिला कॉलेज में चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप छात्र संगठनों ने लगाया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य रंजीत राय और आइसा के गिरिडीह जिला प्रभारी वीरेंद्र यादव ने कहा कि श्रीरामकृष्ण महिला कॉलेज में दूसरे छात्र संगठनों द्वारा निर्धारित निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पोस्टरबाजी की गयी है. आइसा के श्री यादव ने कहा कि महिला कॉलेज के दूसरे छात्र संगठनों द्वारा छात्राओं का पहचान पत्र जबरन ले लिया जा रहा है. यह सुरक्षा एवं चुनाव में धांधली का प्रतीक है. मामले को चुनाव पर्यवेक्षक गंभीरता से लें. आइसा ने शहर के दोनों कॉलेजों में सौ मीटर के दायरे के अंदर प्रिंटेड फ्लैक्स-बैनर लगाने पर अविलंब रोक लगाने और ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव से निष्कासित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement