22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में हुई भिड़ंत, 16 घायल

पारिवारिक विवाद. गिरिडीह नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां की घटना नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां में मंगलवार को पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में 16 लोग घायल हो गये. दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. गिरिडीह : नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां में परिवारिक विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो […]

पारिवारिक विवाद. गिरिडीह नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां की घटना
नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां में मंगलवार को पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में 16 लोग घायल हो गये. दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां में परिवारिक विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में 16 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घायलों में ज्यादातर महिलाएं व लड़की हैं. मामले को लेकर एक पक्ष के धनवार थाना इलाके के नावाडीह निवासी अवधेश कुमार राय का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसकी चचेरी बहन सीमा कुमारी की शादी नगर थाना इलाके के मोहलीचुवां निवासी चंद्रकांत कुमार उर्फ सुनील के साथ हुई थी.
दो माह पूर्व उसकी चाची शकुतंला देवी अपनी पुत्री सीमा की ससुराल चली गयी थी. मंगलवार को वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी चाची को वापस घर लाने व छठ का प्रसाद देने मोहलीचुवां पहुंचे थे. दोपहर को सीमा की ससुराल में चाची शकुंतला से हाल-चाल जान रहे थे, तभी उसके ससुराल वालों ने अचानक हमला कर दिया गया और मारपीट शुरू कर दी. अवधेश का कहना है कि उसकी चचेरी बहन के पति व अन्य ससुरालवालों तथा पड़ोसियों ने मिलकर जमकार पिटाई की और मिर्च का पाउडर डाल दिया. अवधेश का कहना है कि इस घटना में उसके अलावा, संजय कुमार, अनंत कुमार, डॉली कुमारी, प्रीति राय, रूबी देवी, अनीता देवी, विद्या देवी, उसकी मां कांती देवी को बुरी तरह पीटा गया.
घर में घुसकर मारपीट का आरोप: इधर दूसरे पक्ष की ओर से कृष्ण्कांत राय ने भी थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कृष्णकांत का कहना है कि जुलाई 2016 में उसके भतीजे चंद्रकांत की शादी नावाडीह निवासी सीमा कुमारी के साथ हुई थी. विजयदशमी के दिन उसका भतीजा चंद्रकांत अपनी पत्नी सीमा व सास शकुंतला देवी को लेकर मोहलीचुवां आ गया. इसके बाद सीमा के चचेरे भाई शकुंतला देवी को लेने के लिये आये थे, लेकिन शकुंतला नहीं गयीं.
इस बीच मंगलवार को एक बोलेरो वाहन पर बैठकर अनंत राय, पप्पू राय, अशोक राय, विद्या देवी समेत कई लोग उसके घर पहुंचे. धनवार के नावाडीह से आये ये लोग उसकी बहू सीमा की मां शकुंतला को जबरन ले जाने लगे. इसका विरोध शकुंतला ने किया तो शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गये और बीच-बचाव करने लगे. नावाडीह से आये लोगों ने मिर्च पाउडर डालकर मारपीट की जिससे उमेश राय, शंकर राणा, पार्वती देवी, नीलम कुमारी व पीयूष कुमार को चोट लगी.
इधर, शकुंतला देवी का कहना था कि उसके पति दशरथ राय की मौत के बाद भतीजा अशोक कुमार राय उसके पति की संपत्ति व अनुकंपा की नौकरी हड़पने का प्रयास कर रहा है. इसी कारण से वह अपनी इकलौती पुत्री के साथ रह रही है. शकुतंला का कहना है कि मंगलवार को उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया गया. इस घटना में उसे भी चोट लगी है और उसके दामाद के कुछ पड़ोसी महिलाओं को चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें