गिरिडीह : परिसदन में शनिवार को आयोजित जिला परिषद एवं प्रमुख का उन्मुखीकरण कार्यक्रम रद्द हो गया. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चयनित संस्था हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम संचालित होना था. इस दौरान कुव्यवस्था का आरोप लगा पंचायत प्रतिनिधि नाराज हो गये और बैठक का बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी की.
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार
गिरिडीह : परिसदन में शनिवार को आयोजित जिला परिषद एवं प्रमुख का उन्मुखीकरण कार्यक्रम रद्द हो गया. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चयनित संस्था हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम संचालित होना था. इस दौरान कुव्यवस्था का आरोप लगा पंचायत प्रतिनिधि नाराज हो गये और बैठक का बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी की. बैठक में […]
बैठक में भाग लेने के लिए सुबह 10 बजे प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद सदस्स्य परिसदन पहुंचे. करीब 12 बजे बैठक की प्रक्रिया शुरू की गयी. प्रतिनिधियों का आरोप था कि उन्हें न तो शुद्ध पानी मिला न ही बेहतर भोजन की व्यवस्था की गयी थी.
गिरिडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. इतना ही नहीं बैठक के दौरान हमें बंद बोतल में पानी की बजाय खुली बोतल में पानी पीने के लिए दिया गया. साथ ही बैठक में हमलोगों को किट भी मिलना था जो नहीं मिला.
इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि डीसी ऑफिस पहुंचे और अपना विरोध जताया. मौके पर रामपति महतो, केशव रविदास, धनंजय राणा, मीरा कुमारी, सिकंदर हेंब्रम, माइनों हेंब्रम, नीलम देवी, प्रमिला देवी, मारुति देवी, सुलोचना देवी समेत कई जिला परिषद सदस्य और प्रखंड प्रमुख मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement