10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह बराज डैम में 91 मीटर तक पानी स्टोर

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी 18 फाटक (गेट) रविवार की सुबह सात बजे बंद कर दिये गये थे. 24 घंटे के अंदर यानी सोमवार सुबह सात बजे तक इस डैम में 91 मीटर तक पानी स्टोर हो गया है. डैम में मीटर का निशान लगा है, 91 मीटर तक पानी […]

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी 18 फाटक (गेट) रविवार की सुबह सात बजे बंद कर दिये गये थे. 24 घंटे के अंदर यानी सोमवार सुबह सात बजे तक इस डैम में 91 मीटर तक पानी स्टोर हो गया है. डैम में मीटर का निशान लगा है, 91 मीटर तक पानी पहुंच गया था.

परियोजना पदाधिकारियों के अनुसार 92 मीटर तक पानी स्टोर होने के बाद दायीं नहर में पानी छोड़ा जाना है. संभावना व्यक्त की गयी मंगलवार तक 92 मीटर लेबल तक पानी पहुंच जायेगा. तब मंगलवार शाम या फिर बुधवार सुबह दायीं नहर में पानी छोड़ा जा सकता है. रविवार से इस डैम के सभी फाटक बंद होने से गालूडीह बराज के पश्चिमी दिशा में सुवर्णरेखा नदी में पानी डबाडब भर गया है.

दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी के साथ बरसाती कचड़ों का अंबार भी डैम में लग चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें