23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम राहत समन्वय समिति रवाना

संवाददाता, दुमकाअसम राहत समन्वय समिति ने असम में जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों केे लिए राहत सामग्री भेजा है. गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल को इन सामग्रियों के साथ रवाना किया गया. जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र से सेवास्टीयन मरांडी के नेतृत्व में रवाना की गयी यह टीम असम में हारापुता व गोसाई गांव में यह […]

संवाददाता, दुमकाअसम राहत समन्वय समिति ने असम में जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों केे लिए राहत सामग्री भेजा है. गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल को इन सामग्रियों के साथ रवाना किया गया. जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र से सेवास्टीयन मरांडी के नेतृत्व में रवाना की गयी यह टीम असम में हारापुता व गोसाई गांव में यह ज्वांइट रिलीफ कमेटी को सामग्री सुपुर्द करेगी. राहत समिति के इस प्रयास में जोहर मानव संसाधन विकास केंद्र, दिसोम मरांग बुरू संताली आरी चाली आर लेगचार आखड़ा, दिसोम मरांग बुरू युग जाहेर आखड़ा, गोटा भारोत सिदो-कान्हू हुल बैसी, संताल युनाइटेड फ्रंट, संताल परगना काश्तकारी अधिनियम रक्षा समिति, फ्रेंडस ऑफ ट्राइबल पीपुल्स, बोडिंग ममोरियल ट्रस्ट, आइस्वाक, एनइएलसी के मॉडरेटर शिवलाल सोरेन सचिव सरोज झा ने भी सहयोग किया. टीम की रवानगी के दौरान डॉ धुनी सोरेन, फादर सलोमन, नोवेल किशोर मरांडी, डॉ सुशील मरांडी, डॉ आनंद मोहन सोरेन, मोहन लाल बेसरा, सुखेन सोरेन, प्रो अंजुला मुर्मू, प्रो मेरी मारग्रेट टुडू, अनिल सोरेन, सुशांत सोरेन आदि मौजूद थे. इसके पहले 28 जनवरी को असम के राहत केंद्रों में रह रहे लोगों से मिलने एक प्रतिनिधिमंडल रवाना हुई थी. इसमें इंग्लिश लाल मरांडी, मनोहर हांसदा, फादर मनु बेसरा, जुनसा मरांडी, मोसेस टुडू, फा बर्नाड शामिल थे. ………………………….29 दुमका 08असम के लिए रवाना होती टीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें