रामगढ़ . रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान के सामने साइकिल में टंगे झोला समेत छह हजार रुपये लेकर उच्चके भाग खड़े हुए. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौखेता पंचायत के पिंडारी गांव के हीरालाल राय ने रामगढ़ स्टेट बैंक से शुक्र वार को 18 हजार रुपये की निकासी कर 12 हजार अपने गांव के एक व्यक्ति को देकर शेष छह हजार रुपया झोला में रखकर साइकिल से मेडिकल दुकान दवा खरीदने पहुंचा. जहां साइकिल में झोला सहित दो पासबुक गायब पाया. इस बाबत में पीडि़त ने रामगढ़ थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है……………………………………………..रामगढ़ में धान क्रय नहीं होने से किसान परेशानरामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड समेत प्रखंड के किसी भी सरकारी लेप्स में सरकार द्वारा धान का क्रय नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसान बाजार में कम दाम में बेचने के लिए विवश हैं. जबकि बिहार में बिहार सरकार द्वारा किसान को समर्थन मूल्य के अलावे बोनस देकर धान क्रय कर रहे हैं. शुक्रवार को रामगढ़ लैंप्स पहुंचकर दर्जनों किसान ने लैंपस प्रबंधक से मिलकर धान क्रय के लिए जानकारी ली………………………….फोटो:रामगढ़……………………………………..भालसुमर मंदिर सड़क एक साल से निर्माणाधीनरामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर मोड़ तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विगत एक साल से लंबित है. उक्त सड़क 180.55 लाख की लागत से बनाया जाना है. यह सड़क पार्वती कंस्ट्रक्शन द्वारा बनायी जा रही है. इस सड़क के नहीं बनने से भालसुमर आरइओ से भालसुमर दुर्गा मंदिर जाने में श्रद्धालुओं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल दुमका के अधीन किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
क्राइम// उच्चकों ने उड़ाये छह हजार रूपये
रामगढ़ . रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान के सामने साइकिल में टंगे झोला समेत छह हजार रुपये लेकर उच्चके भाग खड़े हुए. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौखेता पंचायत के पिंडारी गांव के हीरालाल राय ने रामगढ़ स्टेट बैंक से शुक्र वार को 18 हजार रुपये की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement