11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता को मिला चिकित्सा अनुदान

दुमका कोर्ट . जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा ने चिकित्सा सहायता के तहत अधिवक्ता मो जमील अख्तर को पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बार काउंसिल ने यह चिकित्सा सहायता राशि एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्ट कमेटी के तहत प्रदान किया था. अधिवक्ता जमील अखतर दिल की बीमारी से ग्रसित है और एनजीओप्लास्टी […]

दुमका कोर्ट . जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा ने चिकित्सा सहायता के तहत अधिवक्ता मो जमील अख्तर को पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बार काउंसिल ने यह चिकित्सा सहायता राशि एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्ट कमेटी के तहत प्रदान किया था. अधिवक्ता जमील अखतर दिल की बीमारी से ग्रसित है और एनजीओप्लास्टी कराया था और जून 2014 में जिला अधिवक्ता संघ में चिकित्सा सहायता राशि एडवोकेट वेलफेयर ड्राफ्ट कमेटी से चिकित्सा अनुदान दिलाने का आग्रह किया था. चेक प्रदान करते समय अधिवक्ता कुमार प्रभात, रिजवान आलम, सामुएल सोरेन, संजय मंडल, मुन्ना लाल केसरी, श्यामाकांत झा, संजय झा आदि मौजूद थे. ……………………….फोटो: 14 डीएमके 51चेक प्रदान करते अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा. ………………………एक व्यक्ति आग से झुलसा दुमका कोर्ट . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बृंदावनी का भूटो हांसदा घर में चूल्हे की आग पर गिरकर झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल दुमका में भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूटो हांसदा नशे में था और घर में चूल्हे के पास बैठकर आग सेक रहा था, तभी अचानक चुल्हे के ऊपर गिर गया और झुलस गया…………………..सड़क हादसे में घायलदुमका कोर्ट . शहर के दुधानी में सड़क पर मोटर साइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल बारापलासी बड़ीजोल का रहने वाला बताया जा रहा है. …………………फोटो 14 डीएमके 52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें