14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख खबर-//आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला// कोर्ट में हाजिर हुए जेवीएम विधायक प्रदीप यादव// नहीं सुनाया जा सका अभियोग का सारांश/अन्य आरोपी प्रशांत मंडल का बंधपत्र रद्द करने का आदेश

संवाददाता, दुमकाझारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय महासचिव व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी एसएन मिश्रा की अदालत मंे पेश हुए. सरैयाहाट थाना में दर्ज कांड संख्या 247/2009 में उनके खिलाफ भादवि और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. सरैयाहाट […]

संवाददाता, दुमकाझारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय महासचिव व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी एसएन मिश्रा की अदालत मंे पेश हुए. सरैयाहाट थाना में दर्ज कांड संख्या 247/2009 में उनके खिलाफ भादवि और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में निर्मल ग्राम पुरस्कार के साइन बोर्ड पर झाविमो का पोस्टर चिपका पाये जाने पर चुनाव प्रेक्षक पंकज द्विवेदी के निर्देश पर सरैयाहाट के पूर्व के अंचलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर 14 नवंबर 2009 को मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पोड़ैयाहाट के झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव और भाजपा प्रत्याशी प्रशांत कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया था. न्यायालय में एक अन्य आरोपी भाजपा के प्रशांत कुमार के उपस्थित नहीं रहने पर अभियोग का सारांश सुनाने की कार्रवाई नहीं हो सकी. श्री यादव की ओर से अधिवक्ता मनोज कुमार साह ने न्यायालय में पैरवी की. न्यायालय द्वारा इस मामले के एक अन्य आरोपी भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रशांत कुमार का बंध पत्र रद्द करने के आदेश दिया गया है.————–13-दुमका-5न्यायालय परिसर में जेवीएम नेता प्रदीप यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें