19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिरडीधाम में हुई साई की पूजा//

शिरडीधाम ट्रस्ट को दान में प्राप्त हुए 1.50 लाख रुपयेसंवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के श्री शिरडीधाम साईं मंदिर में रविवार को श्री साईं नाथ की विशेष साप्ताहिक पूजा व आरती अनुष्ठान का आयोजन किया गया. अवसर पर श्री साई सदचरित्र की चर्चा करते हुए विभिन्न प्रसंगों की चर्चा की गयी और उनके महात्मय पर प्रकाश डाला […]

शिरडीधाम ट्रस्ट को दान में प्राप्त हुए 1.50 लाख रुपयेसंवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के श्री शिरडीधाम साईं मंदिर में रविवार को श्री साईं नाथ की विशेष साप्ताहिक पूजा व आरती अनुष्ठान का आयोजन किया गया. अवसर पर श्री साई सदचरित्र की चर्चा करते हुए विभिन्न प्रसंगों की चर्चा की गयी और उनके महात्मय पर प्रकाश डाला गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी ने साई सदचरित्र के 32वें अध्याय की चर्चा करते हुए बताया कि भक्ति और साधना के लिए न तो अधिक उपवास अच्छा है और न ही अधिक भोजन. उपवास में रह कर अच्छी भक्ति नहीं हो सकती और अधिक भोजन खाकर ज्यादा भक्ति की नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि साई मानते थे कि भक्ति के लिए उपवास कोई जरूरी नहीं है.—————–ट्रस्ट की खुली दानपेटीरविवार को श्री शिरडीधाम ट्रस्ट की दानपेटी भी खोली गयी. इस दानपेटी से ट्रस्ट को चढ़ावे के रुप मे एक लाख पचास हजार नपौ सौ सत्तर रुपये प्राप्त हुए, जिसे ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा करा दिया गया. बैठक और पूजा अर्चना में पवन केशरी, उज्ज्वल दास, राजीव रंजन, अनुज कुमार सिंह, उत्तम कुमार गुड्डू, मनोज कुमार घोष, राजकुमार जायसवाल, सुनील खैरा, बजरंग खैरा, महेंद्र हेंब्रम, दीपक कोठरीवाल, दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे.————फोटोश्री साईं—————ट्रस्ट को चढ़ावे में मिली राशि की गणना करते सदस्यगण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें