23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के परिजनों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र के टेंगधोवा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. जामा पुलिस ने मंगलवार की रात को टेंगधोवा गांव के समीप मकई के बाड़ी से युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया है. मृतक आलिम हांसदा जामा थाना क्षेत्र के मधुवन गांव का रहने […]

दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र के टेंगधोवा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. जामा पुलिस ने मंगलवार की रात को टेंगधोवा गांव के समीप मकई के बाड़ी से युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया है. मृतक आलिम हांसदा जामा थाना क्षेत्र के मधुवन गांव का रहने वाला था. उसके भाई मंगल हांसदा ने बताया कि टेंगधोवा गांव की एक युवती से आलिम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले आलिम युवती को अपने घर मधुवन लाया था. युवती के घरवालों को जानकारी मिलने के बाद वे लोग युवती को अपने साथ ले गये थे. युवती के घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था.

युवती को ले जाने बाद भी आलिम उस युवती से मिलने कभी-कभी जाया करता था. शनिवार की देर शाम मधुवन गांव से करीब आठ बजे वह अपने साइकिल से टेंगधोवा गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. मृतक का भाई मंगल हांसदा आलिम की तलाश में टेंगधोवा गांव पहुंचा, लेकिन उसका पता कहीं नहीं चल पाया तो उस गांव के एक परिचित व्यक्ति से पूरी कहानी सुनाई और आलिम का पता चलने पर जानकारी देने की बात कही थी. मंगलवार की रात को टेंगधोवा गांव के मकई बाड़ी से अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मंगल को दी गयी.

मंगल ने शव की शिनाख्त अपने भाई आलिम हांसदा के रूप में की. परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद मृतक का साइकिल और मोबाइल गायब कर दिया गया है. मामले में मृतक के परिजनों ने युवती के पिता स्टीफन टुडू, उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि शिकायत के अनुसार हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव सड़ जाने के कारण ऊपर से कुछ भी निशान नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें