Dhanbad Clerk Death, धनबाद : धनबाद में कार्यरत उत्पाद विभाग के लिपिक विकास तीव (42) की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे मूल रूप से चाईबासा के रहने वाले हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से वह धनबाद में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक हर रोज की तरह गुरुवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान पैदल चलते समय अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस हुई. जिसके बाद उन्होंने बीच में वॉकिंग छोड़ कर घर लौट आए.
घर पहुंचने तक और बिगड़ गयी थी तबीयत
परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार घर पहुंचने तक उनकी तबीयत और बिगड़ गयी थी. उनका चेहरा पीला पड़ गया था. थोड़ी देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर पड़े. गंभीर स्थिति को देखते हुए उनकी पत्नी ने उत्पाद विभाग के कार्यालय में फोन कर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही विभाग के कई कर्मचारी उनके घर पहुंचे और तुरंत उन्हें एसएनएमएमसीएच लेकर गये.
Also Read: बड़े पर्दे पर दिखेगी 1971 के वीर शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी, शूटिंग गुमला में
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत
अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने जांच कर विकास तीव को मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर मिलते ही विभागीय कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. सहकर्मियों और अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यह विभाग के लिए बड़ी क्षति है. उनकी सेवा और व्यवहार को हमेशा याद किया जाएगा.
Also Read: अब DL बनवाने के लिए RTO का नहीं लगाना होगा चक्कर, मोबाइल से ही दे सकेंगे टेस्ट, जानें पूरी प्रक्रिया

