Driving Licence Online Test, देवघर : झारखंड परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब आवेदकों को लाइसेंस बनवाने के लिए न तो RTO ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे और न ही टेस्ट सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ेगी. दरअसल विभाग ने डीएल बनवाने के लिए स्मार्ट सिस्टम लॉन्च किया है, जिसके तहत अब लाइसेंस का टेस्ट घर बैठे ही ऑनलाइन पूरा किया जा सकेगा.
मोबाइल ऐप में होगा पूरा टेस्ट, तुरंत मिलेगा रिजल्ट
नये नियम के मुताबिक, आवेदक को सिर्फ परिवहन विभाग के मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. टेस्ट में पास होते ही सिस्टम अपने आप पास-फेल का फैसला कर देगा. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेस रिकॉग्निशन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा. परिवहन विभाग का कहना है कि इससे लाइसेंस प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी होगी. इससे दलालों के चक्कर और लाइनों में लगने की परेशानी खत्म हो जाएगी. टेस्ट में फेल होने पर आवेदक दोबारा प्रयास कर सकता है.
Also Read: राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब E-KYC के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, घर बैठे होगा काम
क्या कहते हैं अधिकारी
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा लोगों को बड़ी राहत देगी. लाइसेंस के लिए पहले लोगों को टेस्ट देने के लिए बार-बार कार्यालय जाना पड़ता था, जिसे अब सरल बना दिया गया है. अब इस प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है. परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि आम लोगों को कम से कम समय में ये सेवाएं उपलब्ध करायी जाएं.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
- इसके बाद अपनी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करना होगा
- अब घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट दें
- टेस्ट पास होने पर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
ग्रामीणों को भी मिलेगी सुविधा
परिवहन विभाग ने बताया कि यह सुविधा ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाएगी. टेस्ट के लिए साइबर कैफे और कॉमन सर्विस सेंटर भी उपयोग में लाए जाएंगे.
आवेदकों को दर्ज करनी होगी सही जानकारी
परिवहन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए सही जानकारी दर्ज करें. गलत जानकारी मिलने पर आवेदन रद्द भी किया जा सकता है.
Also Read: JPSC नियुक्ति में बड़ा ट्विस्ट! 342 में से सिर्फ 197 को मिलेगा जॉइनिंग लेटर, 10 पर रोक! जानें वजह

